देशभर में अभी भी सर्दियों का मौसम गया नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, 5 फरवरी तक चार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है. दिल्ली-NCR में गुरुवार बादल छाए रहेंगे और हलके कोहरे का अनुमान है. 3 और 4 फरवरी को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
नई दिल्ली: देशभर में अभी भी सर्दियों का मौसम गया नहीं है. उत्तर भारत में जनवरी के महीने में दिन के समय तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास हो रहा है, जिससे मौसम वैज्ञानिक भी हैरान हैं। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, 5 फरवरी तक चार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है, जिससे देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
दिल्ली-NCR में गुरुवार बादल छाए रहेंगे और हलके कोहरे का अनुमान है. सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं फरवरी के पहले हफ्ते में ठंड और गर्मी का मिला-जुला असर देखने को मिलेगा। सुबह और रात के समय ठंड रहेगी, लेकिन दिन में धूप निकलने से हल्की गर्मी का अहसास होगा। 3 और 4 फरवरी को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी, जबकि असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और तटीय ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर 5 फरवरी तक देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: ये सब छोटी-मोटी घटनाएं हैं! महाकुंभ भगदड़ पर UP के मंत्री ने दिया शर्मनाक बयान, आगबबूला होंगे योगी