Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एक बार फिर करण-अर्जुन की कहानी बड़े पर्दे पर आएगी नज़र, शाहरुख़ और सलमान मचाएंगे धमाल

एक बार फिर करण-अर्जुन की कहानी बड़े पर्दे पर आएगी नज़र, शाहरुख़ और सलमान मचाएंगे धमाल

नई दिल्ली: हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख़ खान और सलमान खान के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बता दें खबर है कि 1995 की कल्ट क्लासिक फिल्म करण-अर्जुन को फिर से रिलीज़ करने की योजना बनाई जा रही है। वहीं इस फिल्म को जनवरी 2025 […]

Advertisement
Karan Arjun Re Release, Salman Khan, Shahrukh Khan
  • October 22, 2024 7:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख़ खान और सलमान खान के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बता दें खबर है कि 1995 की कल्ट क्लासिक फिल्म करण-अर्जुन को फिर से रिलीज़ करने की योजना बनाई जा रही है। वहीं इस फिल्म को जनवरी 2025 में उस वक़्त रिलीज़ किया जाएगा जब उसे 30 साल पूरे होंगे।

क्या मिलेगा पहले जैसा प्यार

फिल्म के निर्देशक राकेश रोशन ने इस बारे में एक इंटरव्यू में अपनी बात रखी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म की दोबारा रिलीज़ की योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को बड़े पर्दे पर एक नई अप्प्रोच के साथ पेश किया जाएगा और इसके लिए एक ख़ास टीज़र भी तैयार किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की फिर से रिलीज़ के करने के पीछे उम्मीद लगाई जा रही है फैंस से इससे बहुत प्यार और सपोर्ट मिलेगा और लोग भारी मात्रा में इसे देखने पहुचंगे।

कौन-कौन सी फिल्में हुई रि-रिलीज़

करण-अर्जुन के साथ, हाल ही में बॉलीवुड ने ‘रॉकस्टार’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘तुम्बाड़’ और ‘लैला मजनू’ जैसी कई कल्ट फिल्मों को भी फिर से रिलीज़ किया है और इन्हें दर्शकों ने बड़े पर्दे पर बेहद प्यार मिला। इस तरह से शाहरुख़ खान और सलमान खान की फिल्म करण-अर्जुन की फिर से रिलीज़ की योजना फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जो उनकी अदाकारी और फिल्म की कहानी को फिर से देखने के लिए बेताब हैं।

ये भी पढ़ें: सिंघम अगेन में चुलबुल पांडे की एंट्री, अपनी सुरक्षा खतरे में डालेंगे सलमान खान?

Advertisement