Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महिला दिवस पर DDA के प्रोग्राम में महिला ने किया ‘दम मारो दम’ पर डांस, वीडियो वायरल

महिला दिवस पर DDA के प्रोग्राम में महिला ने किया ‘दम मारो दम’ पर डांस, वीडियो वायरल

8 मार्च को विश्वभर में इंटरनेशनल वुमेंस डे सेलिब्रेट किया गया. लेकिन दिल्ली विकास प्राधिरकण डीडीए द्वारका जोन में कुछ हटकर ही महिला दिवस मनाया गया. इस प्रोग्राम में एक महिला स्टेज पर आइटम सॉन्ग पर नाचती दिखाई दी. दम मारो दम सॉन्ग पर इस महिला ने डांस किया.

Advertisement
DDA dwarka zone
  • March 16, 2018 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. विश्वभर में 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. लेकिन दिल्ली के द्वारका में ऐसा महिला दिवस मनाया गया वैसा आपने कहीं शायद ही देखा होगा. वेस्ट दिल्ली के डीडीए यानि दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारका जोन में वुमेंस डे का आयोजन किया गया. लेकिन इस प्रोग्राम को देखने के बाद कोई भी झेप जाएगा. महिला दिवस के मौके पर एक महिला स्टेज पर आइटम सॉन्ग पर नाचती दिखाई दी.

डीडीए के द्वारा जोन में महिला दिवस पर एक महिला ‘दम मारो दम’ गाने पर स्टेज पर नाचती दिखी. महिला का ये आइटम सॉन्ग देखकर कोई भी झेप जाएगा कि सरकारी कार्यलय के किसी वार्षिक समारोह में ऐसा डांस कितना शोभा देता है. महिला ने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है जिसके गले में फूलों की माला भी दिखाई दे रही है. ये महिला दम मारो दम के आइटम सॉन्ग पर नाचती है और पीछे से तालियों की गड़गड़ाहट की आवाजे आ रही है.

इस महिला के पीछे दिल्ली प्राधिकरण द्वारका जोन, मंगलापुरी का पोस्टर भी दिखाई दे रहा है. जिससे ये तो साफ होता है कि डांस वीडियो डीडीए समारोह का ही है. हालांकि ये महिला कोई कर्मचारी है या आम जन. इस बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है. 8 मार्च को मनाए गए महिला दिवस के बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी फैल रहा है. अभी तक दिल्ली प्राधिकरण की ओर से भी किसी भी तरह की सफाई नहीं दी गई है.

दिल्ली सीलिंग मामले पर बोले ग्रामीण विकास मंत्री- मास्टर प्लान लागू करने के अलावा और कोई उपाय नहीं

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद DDA दाखिल करेगी हलफनामा, बताएगी क्यों कम किया गया कन्वर्जन चार्ज

पुलिस को देख बच्चे ने किया सैल्यूट तो अधिकारी ने किया दिल जीतने वाला काम

Tags

Advertisement