Advertisement

उद्धव ठाकरे को राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण नहीं मिलने पर सत्येंद्र दास बोले- सिर्फ राम भक्तों को ही…

अयोध्या/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुईं हैं. मंदिर के उद्घाटन से पहले निमंत्रण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस बीच श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने […]

Advertisement
उद्धव ठाकरे को राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण नहीं मिलने पर सत्येंद्र दास बोले- सिर्फ राम भक्तों को ही…
  • January 1, 2024 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

अयोध्या/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुईं हैं. मंदिर के उद्घाटन से पहले निमंत्रण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस बीच श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 22 जनवरी को राम मंदिर के भव्य अभिषेक के लिए सिर्फ उन्हीं लोगों को आमंत्रित किया गया है, जो भगवना राम के भक्त हैं.

उद्धव को नहीं मिला है निमंत्रण

बता दें कि आचार्य सत्येंद्र दास का यह बयान शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे की उस टिप्पणी की प्रतिक्रिया है, जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा था कि उन्हें मंदिर के उद्घाटन के लिए निमंत्रण नहीं मिला है. इसके साथ ही सत्येंद्र दास ने उद्धव ठाकरे के साथ ही उनकी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत की भी निंदा की है.

उद्धव और संजय ने ये कहा था

मालूम हो कि इससे पहले उद्धव ठाकरे ने दावा किया था कि उन्हें अभी तक राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण नहीं मिला है. उद्धव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. मंदिर के उद्घाटन समारोह को किसी एक पार्टी के इर्द-गिर्द नहीं घूमना चाहिए. इसके साथ ही उद्धव ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर अपने पिता बाल ठाकरे के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि राम मंदिर उद्घाटन को लेकर काफी खुश हैं.

Advertisement