पंजाब में सीएम बदलने के सवाल पर केजरीवाल बोले-यह केवल बीजेपी की फैलाई हुई अफवाह है

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले पंजाब सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल सियासी गलियारों में चर्चा चल रही थी कि 4 जून के बाद पंजाब सरकार गिरेगी और भगवंत मान को सीएम पद से हटाकर राघव चड्ढा को नया सीएम बनाया जाएगा. इसको लेकर […]

Advertisement
पंजाब में सीएम बदलने के सवाल पर केजरीवाल बोले-यह केवल बीजेपी की फैलाई हुई अफवाह है

Deonandan Mandal

  • May 31, 2024 7:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले पंजाब सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल सियासी गलियारों में चर्चा चल रही थी कि 4 जून के बाद पंजाब सरकार गिरेगी और भगवंत मान को सीएम पद से हटाकर राघव चड्ढा को नया सीएम बनाया जाएगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह केवल बीजेपी की फैलाई हुई अफवाह है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसा केवल अमित शाह कहते हैं. लुधियाना में कुछ दिन पहले अमित शाह ने कहा था कि 4 जून के बाद केजरीवाल पंजाब सरकार गिराने का प्लान कर रहे हैं. भगवंत मान से मुख्यमंत्री पद ले लेंगे. 75 साल के इतिहास में किसी गृहमंत्री ने ऐसा गुंडागर्दी वाला बयान नहीं दिया है.

पंजाब सरकार पर बीजेपी ने फैलाई अफवाह

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार गिराने की चर्चा बीजेपी की फैलाई हुई अफवाह है और ऐसा दूर-दूर तक नहीं हो सकता. भगवंत मान लोकप्रिय सीएम हैं. इसमें राघव चड्ढा का कोई रोल ही नहीं है. ये झूठी प्लांट बीजेपी वाले करते हैं जिसका कोई सिर-पैर नहीं है. इन्होंने वसुंधरा राजे, देवेंद्र फडणवीस, रमन सिंह मनोहर लाल खट्टर और शिवराज सिंह चौहान को हटाया. अब केवल योगी बचे हैं जो इनको चैलेंज कर रहे हैं. पूरा देश जानता है कि अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के बीच संबंध अच्छी नहीं है.

एयरपोर्ट पर इस लड़की ने अपने डांस से चढ़ाया लोगों का पारा, देखते ही गुस्साए लोग

Advertisement