Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • धक्का-मुक्की कांड पर खड़गे ने कहा-मुझे BJP सांसदों ने मारा धक्का, ये माहौल बर्दाश्त नहीं

धक्का-मुक्की कांड पर खड़गे ने कहा-मुझे BJP सांसदों ने मारा धक्का, ये माहौल बर्दाश्त नहीं

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम हर दिन संसद में प्रदर्शन करते थे, कभी कोई हिंसा नहीं हुई. आज भी हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान हम पर हमला किया गया. बीजेपी सांसदों ने मुझे धक्का दिया.

Advertisement
धक्का-मुक्की कांड पर खड़गे ने कहा-मुझे BJP सांसदों ने मारा धक्का, ये माहौल बर्दाश्त नहीं
  • December 19, 2024 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 hours ago

नई दिल्ली: संसद में धक्का-मुक्की के मुद्दे पर कांग्रेस ने आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी मौजूद रहे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम कई मुद्दों पर विरोध कर रहे हैं. सभी सांसद मुद्दों को जनता तक पहुंचाने के लिए विरोध कर रहे थे और अमित शाह ने जो कहा उसके लिए माफी की मांग कर रहे थे.

BJP का माहौल बर्दाश नहीं

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हम पैदल जा रहे थे. हमें रोकने के लिए वे मकर द्वार आए और महिला सांसदों को भी रोका. उन्होंने हम पर हमला किया. उन्होंने मुझे धक्का दिया और मैं संतुलन नहीं बना सका और गिर गया. वे हम पर आरोप लगा रहे हैं कि हमने धक्का दिया. हम भाजपा के लोगों द्वारा बनाए गए माहौल को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उनकी गलती की वजह से आंदोलन चल रहा है.”

खड़गे का मीडिया से अनुरोध

कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया से अनुरोध करते हुए कहा, “मेरा अनुरोध है कि जो घटना हुई है, उसे ही दिखाया जाए.” वहीं, राहुल गांधी ने कहा, “मुद्दा अडानी मामले से शुरू हुआ. बीजेपी चाहती थी कि इस पर कोई चर्चा न हो. बीजेपी की मानसिकता सबके सामने दिखी. आज हम संसद जा रहे थे. बीजेपी के सांसद लाठी लेकर खड़े हैं और हमें अंदर नहीं जाने देते. अमित शाह ने अंबेडकर जी का जो अपमान किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. मुख्य मुद्दा अडानी का है, जिस पर ये लोग चर्चा नहीं करना चाहते.”

यह भी पढ़ें :-

भारत छोड़ने वाले हैं विराट कोहली , हो गया फिक्स, जाने कहां जायेंगे विराट ?

प्रभास के चोटिल होने से फिल्म द राजा साब की डेट बढ़ी आगे..,निर्माताओं ने पोस्ट कर दी अपडेट

Advertisement