चंडीगढ़। पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्या के बाद पंजाब की राजनीति तूफान आया हुआ है। विपक्षी पार्टियां लगातार मान सरकार और पंजाब पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रही है। इसी बीच सिद्धू मूसावाला के पिता बलकौर सिंह ने सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर बेटे की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। बलकौर सिंह चिट्ठी पर मुख्यमंत्री मान का बयान भी सामने आ गया है। मान ने कहा है कि गायक की हत्या में शामिल किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसावाल हत्याकांड पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि इसमे शामिल किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा और इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के पुलिस महानिदेशक से भी उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है। मान ने सिद्धू की सुरक्षा में हुई कटौती पर भी जांच के आदेश दिए है।
बता दें कि इससे पहले आज गायक के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में बलकौर सिंह ने मांग की है कि मूसेवाला हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाई जाए। उन्होंने साथ में लिखा कि इस पूरे मामले में पंजाब सरकार सीबीआई और एनआईए का सहयोग करें।
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि उन पुलिस अधिकारियों से जवाब तलब किया जाए। जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला की पुलिस सुरक्षा की समीक्षा की थी। मूसेवाला के पिता ने डीजीपी पंजाब पर भी आरोप लगाते हुए लिखा कि उनके बेटे ने अपनी मेहनत से पंजाब के साथ दुनिया में अपना नाम रोशन किया लेकिन पंजाब पुलिस महानिदेशक उसकी हत्या को आपसी दुश्मनी और गैंगवार के साथ जोड़कर पेश कर रहे है। उन्होंने इसे लेकर डीजीपी पंजाब सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की भी मांग की।
गौरतलब है कि गायक की हत्या के बाद पंजाब पुलिस के महानिदेशक वीके भावरा कल रात में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें डीजीपी ने बताया की मूसेवाला की हत्या आपसी दुश्मनी का परिणाम प्रतीत हो रहा है। उन्होंने सिंगर के हत्याकांड के बारे में कई अन्य जानकारियां भी बताई।
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…