The Kashmir Files: मुंबई, शिवसेना के सांसद संजय राउत ने द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा बनेगा, अब वे बताए कि ये कब होने वाला है. उन्होंने कहा कि […]
मुंबई, शिवसेना के सांसद संजय राउत ने द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा बनेगा, अब वे बताए कि ये कब होने वाला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रचारक बन गए है. अब फिल्म निर्माता को पद्म सम्मान दिया जाएगा.
मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा कि अब अयोध्या में राम मंदिर भी बन चुका है. प्रधानमंत्री जी को याद हो कि उन्होंने वादा किया था कि पीओके भारत का हिस्सा बनेगा. प्रधानमंत्री जी अपना वादा कब पूरा कर रहे है? कश्मीरी पंडितों की की घर वापसी कब होगी ये भी प्रधानमंत्री जी बताए?
संजय राउत ने कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर बात करते हुए राउत ने कहा कि कश्मीर का विषय देश की जनता के लिए संवोदनशील है. बहुत सालों तक इस पर राजनीति हुई है. हमें लगता था कि जब नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तो ये राजनीति खत्म होगी, लेकिन अब तो ये और बढ़ती जा रही है. शिवसेना सांसद ने आगे कहा कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म में ऐसी कई बातों को दिखाया गया है जो सच नहीं है, लेकिन फिर भी उस फिल्म को जिसको देखना होगा, वो देखेगा. जिनको परेशानी होगी, वो बोलेंगे. इतनी आजादी तो देश में सबको है.
शिवसेना सांसद ने कहा कि हिंदुत्व की विचारधारा को शिवसेना कभी नहीं छोड़ सकती है और हिंदुत्व को कौन भूला है ये भाजपा से पूछा जाना चाहिए. बीजेपी ने हिंदुत्ववादी पार्टी शिवसेना के साथ धोखा किया है. उन्हें चिंतन करना चाहिए. राउत ने आगे कहा कि महबूबा मुफ्ती के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले हमें हिंदुत्व ना सिखाएं. शिवसेना हिंदुत्व के लिए जरूरत पड़ने पर तलवार लेकर खड़ी हो जाएगी।