नई दिल्ली: देशभर में एक तरफ जहां कुछ राज्यों में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत समेत कुछ राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में एनसीआर अप्रैल महीने के पहले दिन तेज धूप के साथ लोगों को गर्मी का अहसास हो सकता है। वहीं मध्य एवं पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में लू चलने की संभावना है।
दिल्ली NCR का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। गर्मी के साथ-साथ ही दिनभर तेज हवाएं चल सकती हैं। आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा होने की उम्मीद है।
UP और बिहार में भीषण गर्मी
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है। कई जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है और 2 अप्रैल के बाद 40 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है। इसके साथ ही बिहार में भी गर्मी बढ़ने को लेकर संभावना जताई गई है। आईएमडी के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों में तापमान 4 डिग्री तक चढ़ सकता है। वहीं पंजाब, हरियाणा और असम में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है।
हिमाचल में बारिश
हिमाचल प्रदेश में 3 अप्रैल को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में 6 अप्रैल तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। वहीं उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन दोपहर की धूप के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 3 अप्रैल तक महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में बिजली चमकने, आंधी-तूफान और तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में भी बिजली चमकने और तेज बारिश का अनुमान है।
राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है और कुछ जिलों में आज बारिश हो सकती है। हालांकि गुजरात में 1 अप्रैल को तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना, कष्टों से मिलेगी मुक्ति