नई दिल्ली, संसद के उच्च सदन राज्यसभा से आज 72 सांसद सेवानिवृत्त हो रहे है. इस अवसर पर सासंदो के विदाई कार्यक्रम में नेताओं का भाषण हुआ. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi in Rajya Sabha) ने भी अपनी बात रखी. प्रधानमंत्री ने सभी सेवानिवृत्त हो रहे सांसदो को शुभकामनाएं दी और कहा कि उनकी कमी सदन में खलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सेवानिवृत्त सदस्यों के विदाई भाषण में आज कहा कि जिन सदस्यों के साथ चार-पांच कार्यकाल का अनुभव जुड़ा हुआ है, उनसे हम कहेंगे कि फिर से आइएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि ज्ञान की ताकत कभी कभी अनुभव से ज्यादा होती है. एकैडमिक ज्ञान की अपनी सीमाएं होती है लेकिन अनुभव के साथ ऐसा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि अनुभव के पास किसी भी समस्या का सरल समाधान होता है।
सेवानिवृत्त हो रहे सांसदो को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अनुभवी सदस्यों के जाने के बाद अब बचे हुए लोगों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है. उन्होंने आगे कहा कि अब सदन में बचे अनुभवी लोगों की जिम्मेदारी है कि वे सेवानिवृत्त सदस्यों की कमी को महसूस न होने दे. हालांकि प्रधानमंत्री ने खुद आगे कहा कि अनुभवी लोगों के सदन छोड़ने के बाद सदन और राष्ट्र को बहुत कमी होती है।
बता दे कि अप्रैल में सेवानिवृत्त हो रहे सासंदों में कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है. जिसमें सदन में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश, वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम, कांग्रेस नेता अंबिका सोनी, बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, शिवसेना नेता संजय राउत, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु, कांग्रेस नेता विवेक तंखा, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी आदि शामिल है. गौरतलब है कि इनमें से कुछ नेता फिर से राज्यसभा के लिए नामित हुए है।
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…
दो कारों में सवार होकर बरेली की 6 लड़कियां बहेड़ी के एचपी पेट्रोल पंप पर…
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…