राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पीएम मोदी ने कहा हमें हमेशा उनके सपनों को पूरा करने के लिए करना होगा काम

नई दिल्ली: देश भर में सोमवार (2 अक्टूबर) को गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों ही नेताओं की जयंती पर उनको याद किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री ने देश के विकास और […]

Advertisement
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पीएम मोदी ने कहा हमें हमेशा उनके सपनों को पूरा करने के लिए करना होगा काम

Deonandan Mandal

  • October 2, 2023 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: देश भर में सोमवार (2 अक्टूबर) को गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों ही नेताओं की जयंती पर उनको याद किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री ने देश के विकास और भलाई के लिए कार्य किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा गांधी जी शिक्षा को अपने जीवन में अपनाने और उनसे प्रेरित होने की बात भी कही। बता दें कि महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात में हुआ था, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री 2 अक्टूबर, 1904 को उत्तर प्रदेश में पैदा हुए थे।

ट्वीट कर दी श्रद्धांजली

पीएम मोदी ने बापू को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैं गांधी जयंती के इस खास अवसर पर महात्मा गांधी के आगे सिर झुकाता हूं। उन्होंने आगे लिखा उनकी कालजयी शिक्षाएं हमेशा ही हमारा रास्ता रोशनी से भरती रही हैं। महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक स्तर पर है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने आगे लिखा कि हम सदैव ही उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें। उनके विचार हर एक युवा को उस परिवर्तन का वाहक बनने में सक्षम बनाएं, जिसका उन्होंने सपना देखा था, ताकि सद्भाव और एकता को बढ़ावा मिले।

राजघाट पर बापू को किया नमन

गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे और उन्हें याद किया।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement