नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। 6 फरवरी को मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल भेजा गया। बता दें कि, सिसोदिया को सीबीआई ने शराब नीति में किए गए घोटले के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 7 दिन तक वह सीबीआई की हिरासत में रहे थे। जिसके बाद सोमवार को सीबीआई ने उन्हें राउड एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब आज यानी 9 मार्च को ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार कर लिया है। इसी कड़ी में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसा है।
ED द्वारा मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल का प्रधानमंत्री पर तंज कसा है। उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया और कहा – मोदी जी के 7 ईमानदार नगीने। बता दें, अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेता येदुरप्पा समेत कई भ्रष्टाचार के आरोपों को झेल रहे नेताओं के यहां CBI, ED की रेड नहीं होने की खबर को साझा करते हुए ये तंज कसा है।
शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार होने के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा उनके साथ पहले से जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को नए मंत्रियों की नियुक्ति तक दोनों मंत्रियों के विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि अरविंद केजरीवाल सरकार में आज दो नए मंत्री शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना ने आज राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली।
गौरतलब है कि, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास कुल 18 मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी। जिसमें शिक्षा, वित्त, योजना, भूमि और भवन, सेवाएं, पर्यटन, कला-संस्कृति और भाषा, जागरूकता, श्रम और रोजगार, उद्योग, बिजली, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, गृह, शहरी विकास, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और जल शामिल थे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…