• होम
  • देश-प्रदेश
  • महाकुंभ के 39वें दिन संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ बरकरार, 57 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

महाकुंभ के 39वें दिन संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ बरकरार, 57 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ था। अभी तक 5 शाही स्नान पूरे हुए हैं। महाकुंभ का आज 39वां दिन है। महाकुंभ मेले में संगम घाट पर स्नान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस दौरान हर दिन करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। बीते 38 दिनों में यहां 56 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है।

Maha Kumbh
inkhbar News
  • February 20, 2025 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ था। अभी तक 5 शाही स्नान पूरे हुए हैं। महाकुंभ का आज 39वां दिन है। महाकुंभ मेले में संगम घाट पर स्नान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस दौरान हर दिन करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। बीते 38 दिनों में यहां 56 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग यहां स्नान कर रहे हैं।

ट्रेनों के रूट में बदलाव

जानकारी के अनुसार बीते दिन एक करोड़ 8 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया था। इसके बाद गुरुवार सुबह से भी संगम आने वाले सभी रास्तों पर 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। शहर के बाहर की पार्किंग में ही वाहनों को रोक दिया जा रहा है। वहां से शटल बस और ई-रिक्शा के जरिए श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं। भारी भीड़ के चलते प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। 4 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। प्रशासन ने अनुमान लगाया कि कल यानी शुक्रवार से महाकुंभ में भीड़ और ज्यादा बढ़ सकती है, क्योंकि यह महाकुंभ का आखिरी वीकेंड होगा।

सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई

26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ ही महाकुंभ की समाप्ति हो जाएगी। बता दें कि मेले की तारीख बढ़ाने की अफवाहों को डीएम प्रयागराज रविंद्र मंदार ने खारिज कर दिया है। सीएम योगी ने भी गुरुवार को विधानसभा में कहा कि महाकुंभ की अवधि धार्मिक दृष्टिकोण से निर्धारित होती है। इस साल महाकुंभ का आयोजन 45 दिन तक के लिए किया गया है। ऐसे में तारीख बढ़ने की संभावना न के बराबर है। वहीं पुलिस द्वारा महाकुंभ और प्रयागराज के बारे में भ्रामक खबरें फैलाने को लेकर सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने 101 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। ताकी भ्रामक खबरे और गलत सूचनाओं पर लगाम लगाई जा सके और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

अंतिम शाही स्नान कब है

महाकुंभ 2025 में 6 शाही स्नान थे। जिसमें 5 शाही स्नान हो चुके हैं। अब एक अंतिम शाही स्नान बचा है। यह शाही स्नान मेले के अंतिम दिन महाशिवरात्रि के दिन होगा। इस दौरान भारी संख्या में लोगों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। 38 दिनों में 56 करोड़ लोग मेले में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

Also Read…

सज-धज कर पार्लर से लौट रही दुल्हन के साथ हुआ कांड, मुंह देखता रह गया दूल्हा, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश