योगी को देखकर राम-राम करने लगा कश्मीरी मौलवी! यूपी CM बोले-अभी हरे रामा-हरे कृष्णा भी करोगे

फरीदाबाद/श्रीनगर/लखनऊ: देश के दो राज्यों- हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी-गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कई भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी इस चुनाव प्रचार में शामिल हैं. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को हरियाणा के फरीदाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया.

सीएम योगी ने सुनाया कश्मीर का किस्सा

फरीदाबाद में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव का एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि जब वे कश्मीर में प्रचार करने के लिए गए तो एक मौलवी ने उन्हें देखकर राम-राम कहा. मैं मौलवी के मुंह से राम-राम सुनकर काफी हैरान हो गया. सीएम योगी ने कहा कि ये सब धारा-370 के खत्म होने का प्रभाव है.

कुछ दिनों में हरे रामा-हरे कृष्णा भी करेंगे

मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा में आगे कहा कि कश्मीर में जो लोग पहले भारत को कोसा करते थे, वो लोग आज राम-राम कर रहे हैं. अब वो दिन दूर नहीं है जब यही लोग सड़कों पर हरे रामा-हरे कृष्णा करते हुए दिखाई देंगे. मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के प्रचार में बीजेपी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कई रैलियां आयोजित कराई हैं.

यह भी पढ़ें-

कश्मीर पहुंचे योगी ने काटा ग़दर, कह दी ऐसी बात कि सुनकर पाकिस्तानियों की पैंट हुई गीली

Tags

Chief Minister Yogi AdityanathCM YogiHaryana ElectionsinkhabarJammu and Kashmir elections
विज्ञापन