Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महात्मा गांधी के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन को बताया दुनिया का सबसे बड़ा आंदोलन, दिया 4P मंत्र

महात्मा गांधी के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन को बताया दुनिया का सबसे बड़ा आंदोलन, दिया 4P मंत्र

महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत दुनिया के सबसे बड़े मिशन में तब्दील हो गया है. पीएम ने दुनिया के लिए 4पी का मंत्र दिया, जिसमें राजनीतिक नेतृत्व, सार्वजनिक धन, साझेदारी और लोगों की भागीदारी शामिल है.

Advertisement
Narendra Modi, Gandhi Jayanti, Mahatma Gandhi International Sanitation Convention, Prime Minister, Swacch Bharat Mission, Open defecation free, Indian Institute of Management-Ahmedabad, IIM-A, Lok Sabha elections, Four P Formula, political leadership, public funding, india news
  • October 2, 2018 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता पर दुनिया का सबसे बड़ा आंदोलन बन गया है. मोदी ने स्वच्छ दुनिया के लिए 4पी का एक मंत्र भी दिया. चार दिवसीय गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन के समापन सत्र में उन्होंने संबोधन में कहा, “राजनीतिक नेतृत्व, सार्वजनिक धन, साझेदारी और लोगों की भागीदारी दुनिया को स्वच्छ बनाने के चार मंत्र हैं.” मोदी ने कहा कि उन्होंने महात्मा गांधी से प्रेरणा ली और आंदोलन की शुरुआत करते हुए उनके दिशानिर्देशों का पालन किया.

मोदी ने यह बात गांधीजी की उस टिप्पणी पर की, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह आजादी से ज्यादा स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे. मोदी ने कहा, “आज, मुझे बहुत गर्व है कि 125 करोड़ लोगों का हमारा देश गांधीजी के पदचिन्हों पर चल रहा है और स्वच्छ भारत मिशन दुनिया का सबसे बड़ा आंदोलन बन गया है.” उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ने लोगों के व्यवहार में परिवर्तन किया है. उन्होंने कहा कि 2014 में ग्रामीण स्वच्छता 38 फीसदी थी, जो बढ़कर अब 94 फीसदी हो गई है. उन्होंने कहा, “पांच लाख गांव और 25 राज्य खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं.”

इसके अलावा पीएम मोदी ने महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ के मिश्रित वर्जन को लॉन्च किया. इसे 40 देशों के कलाकारों ने मिलकर गाया है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर एक वर्ष लंबे समारोह के अंतर्गत 124 देशों के कलाकारों ने संगीत से अपना योगदान दिया और गांधीजी को उनके पसंदीदा भजन के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की. आर्मेनिया से अंगोला, श्रीलंका से सर्बिया, इराक से आईसलैंड तक के प्रसिद्ध गायकों/समूहों ने 15वीं शताब्दी के भजन गायन में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया, जोकि गांधीजी के हृदय के करीब था. कवि नरसिंह मेहता द्वारा लिखित भजन को महात्मा गांधी ने अपने दैनिक प्रार्थना में शामिल किया था.

महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री को राहुल गांधी ने सुनाई खरी-खरी, कहा- बापू देश जोड़ने को कहते थे, नरेंद्र मोदी तोड़ रहे हैं

महाराष्ट्रः खाने के बाद खुद अपनी प्लेट धोते दिखे राहुल गांधी और सोनिया गांधी, वीडियो वायरल

Tags

Advertisement