नई दिल्ली. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को शुक्रवार यानी कि आज सौ दिन पूरे हो गए हैं. 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा अब कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान पहुँच गई है, ऐसे में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस की और चीन-भारत के सैनिकों के बीच तवांग में हुई झड़प को लेकर सरकार को घेरा. ऐसे में राहुल गाँधी ने विदेश मंत्री को भी चेताया.
राहुल ने कहा- चीन के मसले को सरकार लगातार इग्नोर करती आ रही है सरकार को मामले की गंभीरता समझ नहीं आ रही, लेकिन ना तो इस मसले को इग्नोर किया जा सकता है, ना ही इसे छिपाया जा सकता है. चीन का ऑपरेशन चल रहा है और वो भारत पर हमला करने की तैयारी में है, लेकिन हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है. जो कोई भी इन बातों को समझता है वो उनके हथियार साफ़ तौर पर देख सकता है. चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस्ड काम करती है. सरकार को समझना चाहिए इंटरनेशनल मसले पर इवेंट नहीं, शक्ति काम करती है. मैंने तीन-चार बार बोला है कि सरकार को इसपर एक्शन लेना चाहिए. सिर्फ विदेश मंत्री के बयान आते रहते हैं, इन मुद्दों पर विदेश मंत्री को भी अपनी सोच अच्छी करनी चाहिए.
राहुल गाँधी ने आगे कहा कि मुझसे कोई चीन पर सवाल नहीं करेगा मुझसे लोग गहलोत-पायलट पर सवाल करेंगे. चीन पर कोई नहीं पूछेगा, चीन ने हमारे सैनिकों को पीटा, हमारी भूमि में घुस आए लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही.
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…