Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इंडिया न्यूज के मंच पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी में 2022 तक कई गुणा बढ़ सकती है किसानों की आय

इंडिया न्यूज के मंच पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी में 2022 तक कई गुणा बढ़ सकती है किसानों की आय

सीएम योगी ने पीएम मोदी के 2022 तक किसानों का आय को दुगना करने की सोच का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हम किसान को तकनीक से जोड़ लें तो इसे कई गुणा बढ़या जा सकता है.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ
  • March 17, 2018 10:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया न्यूज के मंच पर कहा कि ‘यूपी में सत्ता के आने के बाद से हमारे लिए कई चुनौतियां थीं. देश में अव्यवस्था, अराजकता और गुंडागर्दी थी, भ्रष्टाचार चरम पर था, विकास के कार्य ठप पड़े थे, युवा प्रदेश से पलायन कर रहा था और किसान तबाह था. ऐसी स्थिति में प्रदेश को पाकर हमने पिछले एक वर्ष में राज्य की तस्वीर को बदलने का प्रयास किया है और हमारी सरकार आज जिस दिशा में चल रही है हम राज्य के हर तबके को काफी हद तक संतुष्ट करने में सफल हुए हैं. लेकिन अभी काफी कुछ करना है और उस लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे.’

इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को परिवारवाद की राजनीति से उबारा गया है. यूपी देश का पहला राज्य है जिसने 80 करोड़ की राशि को किसानों के खातों में पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में इंसान खुशहाल और संतुष्ट है. हमारे यहां पहली बार किसानों को 1745 रुपये प्रत क्विंटल का दाम दिया जाएगा. जिसमें से 50 प्रतिशत सरकार केंद्र स्थापित करके खरीदेगी.

अपने अब तक के कार्यकाल का बखान करते हुए सीएम योगी ने कहा कि गेहुं का क्रय 37 लाख मेट्रिक टन हुआ. बता दें कि इस दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी के 2022 तक किसानों का आय को दुगना करने की सोच का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हम किसान को तकनीक से जोड़ लें तो इसे कई गुणा बढ़या जा सकता है. उन्होंने कहा कि सिंचाई को लेकर हमारी 6 परियोजनाएं पूरी होने जा रहीं हैं जबकि अन्य दो को हम जून में पूरा कर देंगे. बता दें लखनऊ में आयोजित इंडिया न्यूज के इस कार्यक्रम में सीएम योगी के अलावा, उप- मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे.

Exclusive: पत्नी के गैंगरेप के आरोपों पर मोहम्मद शमी ने कहा- फिर आरोपियों के साथ होली कैसे मना रही थीं हसीन जहां?

हसीन जहां के वकील का आरोप, मोहम्मद शमी झूठ बोल रहे हैं उन्हें बेटियों के बारे में जानकारी थी

 

Tags

Advertisement