Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणा में हैट्रिक जीत पर पीएम मोदी ने कहा- झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है

हरियाणा में हैट्रिक जीत पर पीएम मोदी ने कहा- झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है

नई दिल्ली: बीजेपी मुख्यालय से पीएम मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि आज हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है.

Advertisement
हरियाणा में हैट्रिक जीत पर पीएम मोदी ने कहा- झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है
  • October 8, 2024 9:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: बीजेपी मुख्यालय से पीएम मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि आज हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है. हरियाणा की जनता ने एक इतिहास रच दिया है. उन्होंने कहा कि अब तक हरियाणा में 13 चुनाव हुए हैं, इनमें से 10 चुनाव में हरियाणा के लोगों ने हर पांच साल में सरकार बदली, लेकिन हरियाणा के लोगों ने इस बार जो किया है वो अभूतपूर्व है. हरियाणा में ऐसा पहली बार हुआ है कि 5-5 साल के दो कार्यकाल पूरा करने वाली किसी सरकार को फिर से मौका मिला है.

जनता ने कांग्रेस के लिए लगाया No Entry का बोर्ड

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा पार्टी ही नहीं है बल्कि दिलों में भी सबसे ज्यादा बसी हुई है. हरियाणा में विकास के मुद्दे पर जनता ने बीजेपी की हैट्रिक लगाई है. कांग्रेस के कुशासन से बीजेपी ने मुक्ति दिलाई इसलिए मध्य प्रदेश और गुजरात की जनता पिछले दो दशक से भी अधिक समय से अपना आशीर्वाद बनाए हुए है. कांग्रेस के लिए कई राज्यों के लोगों ने नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है. कांग्रेस पहले सोचती थी कि वो चाहे काम करे या न करे, लोग उसे वोट देंगे ही, लेकिन कांग्रेस की हर तरह से पोल खुल चुकी है और उसका डिब्बा गोल हो चुका है.

दलित आदिवासियों से नफरत करता है कांग्रेस

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस हमारे दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज से नफरत करता है, कांग्रेस के इस शाही परिवार ने तो कहा कि वो आरक्षण खत्म कर देंगे, कांग्रेस अपने वोटबैंक को दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर देना चाहती थी, वो हरियाणा में भी यही करने जा रही थी.

एक साथ 8 मुख्यमंत्रियों संग बंद कमरे में बैठे शाह, बनाया ऐसा प्लान…दुश्मनों के उड़े होश!

Advertisement