नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में स्थित नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने पर सियासत तेज है. कांग्रेस पार्टी इसे लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार चाहे जितनी कोशिश कर ले लेकिन वो लोगों के दिल से नेहरू का नाम नहीं निकाल सकते. इस बीच कांग्रेस नेता गौरव […]
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में स्थित नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने पर सियासत तेज है. कांग्रेस पार्टी इसे लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार चाहे जितनी कोशिश कर ले लेकिन वो लोगों के दिल से नेहरू का नाम नहीं निकाल सकते. इस बीच कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने आज नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने पर पीएम मोदी को अटल बिहारी वाजपेयी का कथन याद दिलाया है. उन्होंने कहा कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं बन पाएगा.
कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि वे (पीएम मोदी) सोचते हैं कि पंडित जवाहर लाल नेहरू का नाम बोर्ड से हटाने से देश के पहले प्रधानमंत्री का व्यक्तित्व कम हो जाएगा. वल्लभ ने कहा कि लोग नेहरू जी को आधुनिक भारत का निर्माता मानते हैं. मैं मोदी जी को अटल बिहारी वाजपेयी का एक कथन याद दिलाना चाहता हूं. उन्होंने कहा था कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं बन पाएगा.
उधर, केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले पर संजय राउत ने कहा कि, पंडित नेहरू ने देश को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने आजादी की लड़ाई में भी योगदान दिया था. देश में कई प्रधानमंत्री हुए और सभी ने देश के लिए काम किया है. लेकिन संग्रहालय का नाम बदलने की जरूरत नहीं थी. नेहरू के नाम से ही संग्रहालय चल सकता था. उसी में आप बढ़ा स्थान सभी को दे सकते थे. पंडित नेहरू से नफरत के कारण ये किया गया है.
इससे पहले गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई, जिसमें नेहरु मेमोरियल का नाम बदलने के फैसले पर मुहर लगाई गई थी. बता दें, नेहरू मेमोरियल एंड लाइब्रेरी सोसाइटी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री हैं. वहीं राजनाथ सिंह इसके उपाध्यक्ष हैं. इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, जी किशन रेड्डी समेत 29 लोग इस सोसायटी के सदस्य हैं.