नई दिल्लीः आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं, जहां वे केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखेंगे। दोपहर करीब 12:30 बजे पीएम मोदी खजुराहो में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना के तहत यह देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना होगी। इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे लाखों किसान परिवारों को लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी आज दोपहर 12:10 बजे खजुराहो पहुंचेंगे और 2:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
पीएम मोदी की इस परियोजना को मार्च 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण, प्रभावित लोगों को मुआवजा देने, पर्यावरण मंजूरी दिलाने का काम चल रहा है। इस परियोजना के तहत मध्य प्रदेश के 10 जिलों के करीब 44 लाख और उत्तर प्रदेश के 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिल सकेगा। यानी दोनों राज्यों की कुल 65 लाख आबादी को इस परियोजना से सीधा लाभ मिलेगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत 44,605 करोड़ रुपये है। यह जानकारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को दी।
इस परियोजना से 2 हजार गांवों के करीब 7.18 लाख किसान परिवारों को फायदा होगा। इससे 103 मेगावाट बिजली और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा भी पैदा होगी। इस परियोजना के बारे में बात करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘बुंदेलखंड के मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने वाली इस परियोजना का शिलान्यास करने प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को छतरपुर जिले के खजुराहो आ रहे हैं।’ इस दौरान मोहन यादव ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना केंद्र सरकार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच सहयोग और समन्वय का अनूठा उदाहरण है।
ये भी पढ़ेंः- प्रधानमंत्री आवास में आकर रहने लगी एक सुंदरी, कैसे एक शादीशुदा राजकुमारी के लिए कुंवारा रह गया भारत का PM
लखनऊ : आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है। इस मौके पर…
बताया जा रहा है कि 8 में से 4 गाड़ियों दिल्ली में रखी जाएंगी। सीएम…
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित एक प्रमुख अभयारण्य है, जहां…
केरल के वायनाड जिले में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और उनके बेटे ने एक…
बांग्लादेश का अचानक पाकिस्तान प्रेम किसी को भी पच नहीं रहा है। मोहम्मद यूनुस के…
भगवा पार्टी में संगठन चुनाव चल रहा है और नीचे से ऊपर तक तब्दीली हो…