Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इंडस्ट्री एंड कॉमर्स मिनिस्टर सुरेश प्रभु संभालेंगे नागरिक उड्डयन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

इंडस्ट्री एंड कॉमर्स मिनिस्टर सुरेश प्रभु संभालेंगे नागरिक उड्डयन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

नरेंद्र मोदी कैबिनेट से नागरिक उड्डयन मंत्री और टीडीपी नेता अशोक गजपति राजू के इस्तीफा दिए जाने के बाद सवाल उठ रहा था कि मंत्रालय कौन संभालेगा.

Advertisement
  • March 10, 2018 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मंत्री सुरेश प्रभु अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार भी संभालेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति ने सुरेश प्रभु को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. नरेंद्र मोदी कैबिनेट से नागरिक उड्डयन मंत्री और टीडीपी नेता अशोक गजपति राजू के इस्तीफा दिए जाने के बाद सवाल उठ रहा था कि मंत्रालय कौन संभालेगा. लेकिन इस ट्वीट के बाद पूरी तस्वीर साफ हो गई है.

इससे पहले आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग के चलते टीडीपी सांसद अशोक गजापति राजू और वाई एस चौधरी ने इस्तीफा दे दिया था,जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास आ गया था. अशोक गजापति राजू ने गुरुवार शाम पद से इस्तीफा दे दिया था.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मोदी द्वारा टेलीफोन पर बात करने और कथित रूप से राजग सरकार से बाहर निकलने के सवाल पर पुनर्विचार करने के लिए आग्रह करने के बाद मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था. लेकिन नायडू ने प्रत्यक्ष रूप से उन्हें अपनी मजबूरी बताई. इसी से संबंधित कड़ी में भाजपा ने गुरुवार सुबह आंध्र प्रदेश में नायडू सरकार से अपने दो मंत्रियों को वापस बुला लिया था. तेदेपा के इस कदम से मोदी सरकार की स्थिरता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि उसके पास संसद में पर्याप्त संख्या है लेकिन उसके लिए यह किसी झटके से कम नहीं है क्योंकि तेदेपा करीब चार साल में केंद्र से बाहर होने वाली पहली पूर्व चुनाव सहयोगी पार्टी है. तेदेपा के लोकसभा में 16 और राज्यसभा में छह सदस्य हैं.

 

Tags

Advertisement