Advertisement

Omicron Update : दिल्ली में ओमिक्रॉन विस्फोट, एक दिन में मिले 73 केस, देश में 781 मामले

नई दिल्ली. देश और राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन का जबरदस्त विस्फोट हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अभी तक ओमिक्रॉन के 781 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि दिल्ली में 1 दिन में 73 नये मामले आये हैं और ओमिक्रॉन के केस बढ़कर सबसे ज्यादा 238 हो गये हैं. महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर […]

Advertisement
Omicron Update : दिल्ली में ओमिक्रॉन विस्फोट, एक दिन में मिले 73 केस, देश में 781 मामले
  • December 29, 2021 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. देश और राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन का जबरदस्त विस्फोट हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अभी तक ओमिक्रॉन के 781 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि दिल्ली में 1 दिन में 73 नये मामले आये हैं और ओमिक्रॉन के केस बढ़कर सबसे ज्यादा 238 हो गये हैं. महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है जहां अभी तक 167 मामले मिले हैं.  

वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस के मामलो में भी तेज वृद्धि देखी गई। 24 घंटो में 9,195 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए जबकि एक दिन पहले 6300 से अधिक मामले आये थे. इस तरह 24 घंटे में लगभग तीन हजार कोरोना केस बढ़ गये हैं. इसका नतीजा यह हुआ है कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गई है जो कि 75 हजार के आसपास आ गई थी.  इस बीच, डब्ल्यूएचओ ने मंगलवार को चेतावनी दी कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है।

मुंबई और दिल्ली ने कल 24 घंटे की में कोरोनावायरस के मामलों में 70 प्रतिशत और 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। राष्ट्रीय राजधानी में  496 महाराष्ट्र में 1,377 मामले दर्ज किए,। शहरों में एक-एक मौत दर्ज की गई।

Pakistan: सिंध प्रांत में बरपा निमोनिया का कहर, वायरस ने ली 7,462 बच्चों की जान

Amit Shah in Gujrat : अमित शाह अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे 49 करोड़ की सौगात

Tags

Advertisement