नई दिल्ली. देश में एक बार फिर कोरोना से दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो, पिछले 24 घंटे में देश में 1946 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं, हाल ही में महाराष्ट्र में कोरोना के नए XBB वैरिएंट के 18 मामले सामने आये, जिसे बाद बीएमसी ने त्योहारी सीज़न के मद्देनजर एडवाइज़री की है.
वहीं, ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BF.7 और BA.5.1.7 ने भी भारत में एंट्री ली है जिसके बारे में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने जानकारी दी है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने डरावनी चेतावनी दे दी है. WHO का कहना है कि कुछ देशों में ओमिक्रॉन के एक्स बीबी सब वेरिएंट से कोरोना की नई लहार आ सकती है, इसके साथ ही ये भी कहा कि अब तक किसी भी देश से ऐसा डेटा उपलब्ध नहीं है कि जिससे ये कहा जा सके कि ये वेरिएंट पुराने वेरिएंट्स की तुलना में ज्यादा गंभीर है या ज्यादा खतरनाक है.
डॉ स्वामीनाथन ने कहा कि दुनियाभर में ओमिक्रॉन के 300 से ज्यादा सब वेरिएंट मौजूद हैं और एक्स बीबी भी ओमिक्रॉन का ही एक सब वेरिएंट है और ये आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी कम कर सकता है और एंटीबॉडी को भी बेअसर कर सरता है. ऐसे में आने वाले दिनों में एक्स बीबी वेरिएंट कुछ देशों में संक्रमण की एक और लहर आ सकती है.
दिल्ली एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया नेकोरोना के नए वेरिएंट के संबंध में कहा, “नए वैरिएंट की प्रकृति म्यूटेट होने वाली है, ये बहुत तेज़ी से फ़ैल सकता है ऐसे में ओमिक्रॉन वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए सावधानी बरतने की ज़रूरत है. हालांकि पहले कोई वैक्सीन नहीं थी लेकिन अब ज्यादातर लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है इसलिए लोगों ने वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी पैदा कर ली है.”
इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं
PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला
.
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…