देश में ओमिक्रान Omicron के बढ़ते खतरे को लेकर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। वायरस से निपटने के लिए सभी राज्यों की तैयारियों का जायजा लेने के बाद उन्हें केन्द्र द्वारा कुछ सुझाव दिए गए हैं। इसके बाद कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं। खासतौर पर क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न पर शिकंजा कसा गया है। कई राज्यों में धारा 144 लगाई गई है तो कई में नाइट कर्फ्यू घोषित किया गया है।
मध्यप्रदेश सरकार ने अपने यहां रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। सरकार का आदेश है कि जिम, कोचिंग, थिएटर, सिनेमा हाल, स्वीमिंग पूल में 18 साल से कम आयु वालों को एंट्री ना दी जाए। इसके अतिरिक्त प्रवेश पाने वाले व्यक्ति को वैक्सीनेशन के दोनो डोज लगवा चुकना भी अनिवार्य होगा।
दिल्ली सरकार ने भी क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाले सभी उत्सवों पर रोक लगाई है। सरकारी आदेश के मुताबिक, अगले आदेश तक सभी होटल, बार और रेस्टोरेंट महज 50 फीसद व्यवस्था तक ही खुल पाएंगे।
ओमिक्रान के बढ़ते खतरे के बीच यूपी सरकार भी सख्त हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर उत्तर प्रदेश के नोएडा और लखनऊ में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है यानी कि जश्न मनाने की मनाही रहेगी। कल से नाइट कर्फ्यू भी लग जाएगा.
तेलंगाना के गडेम नामक एक गांव में 10 दिन का ल़ॉकडाउन लगाया गया है। सरकारा द्वारा ये फैसला उस क्षेत्र में ओमिक्रान संक्रमित मिलने के बाद लिया गया। बता दें कि अभी तक राज्य में नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रोन के 38 सामने आ चुके हैं।
कर्नाटक सरकार ने 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक किसी भी जश्न और गैदरिंग पर रोक लगा दी है। अब यहां नए साल का जश्न नहीं मनेगा। हालांकि क्रिसमस के सेलिब्रेशन पर रोक नहीं है। लेकिन चर्चों में लोग तय संख्या में ही इकट्ठा हो सकेंगे।
यूं तो तमिलनाडु में न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेशन पर कोई रोक नहीं है। लेकिन सरकारी आदेश के मुताबिक होटलों-क्लबों में केवल वे ही लोग प्रवेश कर पाएंगे जिन्होंने वैक्सीनेशन करा लिया है।
ओमीक्रान के बढ़ते मामलों से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र सरकार चिंतित है। वायरस से निपटने के लिए फिलहाल मुंबई के सभी स्कूलों को दुबारा से बंद कर दिया गया है। साथ ही क्रिसमस और न्यू ईयर के सेलिब्रेशन पर लगाम लगाते हुए आयोजन स्थलों को सिर्फ 50 फीसद क्षमता के साथ खुलने की अनुमति दी गई है।
ओडिशा सरकार ने राज्य के सभी होटल्स, रेस्टोरेंट्स और मॉल आदि को 31 दिसंबर और 1 जनवरी तक रोक लगा दी है। यानि यहां भी किसी भी तरह की पार्टी और आयोजन नहीं हो सकेगा।
कोरोना के चलते गुजरात के कई प्रमुश शहरों में रात का कर्फ्यू जारी है। केन्द्र सरकार की सलाह पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार ने कर्फ्यू को अब 30 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। बता दे कि गुजरात के प्रमुख शहरों- अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, गांधीनगर, भावनगर, जामनगर और जूनागढ़ में रात का कर्फ्यू लगा है। जिसकी समयाअवधि सुबह 1 से 5 बजे के बीच की है।
तिरुपति बालाजी मंदिर के पास सिदरा में संदिग्ध विस्फोटक (आईईडी) की सूचना के बाद सुरक्षा…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…