नई दिल्ली. देशभर में ओमिक्रॉन का कहर ( Omicron in India ) बढ़ते ही जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नाम नोटिस जारी किया है, जिनमें कोरोना पॉजिटिविटी रेट सबसे ज़्यादा है.
इस नोटिस के तहत जिन जिलों में पाजिटिविटी रेट सबसे ज़्यादा है उनमे नाइट कर्फ्यू लगाया जाए और अंतिम संस्कार और शादी जैसे समारोह में कम लोगों को ही बुलाने की सख्त हिदायत दी है.
दिल्ली में आज कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का दूसरा मामला सामने आया है. यह शख्स जिम्बाब्वे से लौटा था, वहीं इसकी ट्रेवल हिस्ट्री में दक्षिण अफ्रीका भी शामिल है. बता दें दिल्ली में विदेशों से आए लोगों में से 27 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिनके सैम्पल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था जिसके बाद इस शख्स में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि की गई है. अब देश में कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 33 हो गई है.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बाद अब महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने भी देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते मामले और बीते दिन आये 7 मामलों के मद्देनजर मुंबई में दो दिन के लिए धारा 144 लगा दी है. इसके बाद अगले दो दिनों तक रैलियों और प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में ओमिक्रॉन के कुल 17 मामले हो गए हैं. वहीं, मुंबई के धारावी में भी ओमीक्रॉन वैरिएंट का मामला सामने आया है. संक्रमित हाल ही में तंजानिया से लौटा था. इन सात नए मामलों के साथ देश में अब ओमीक्रॉन से संक्रमित कुल 32 मामले हो चुके हैं.
देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दहशत सुनाई देने लगी है. परेशान करने वाली बात देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सामने आ रही है. जहाँ, बीते दिन तीन ओमिक्रॉन के नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा महाराष्ट्र के ही पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से भी 4 नए मरीज़ सामने आए थे. इस तरह से कल महाराष्ट्र से कुल मिलाकर आज 7 नए मामले सामने आए थे.
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…