बेंगलुरु. बेंगलुरु का डॉक्टर जो बीते दिनों ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया था, ठीक होने के बाद वह एक बार फिर से कोरोना पॉज़िटिव ( Omicron in Bengaluru ) पाया गया है. उसके कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद राज्य में हड़कंप बच गया है. हालांकि, इस समय वह डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेशन में है.
ओमिक्रॉन का कहर विश्व भर में बढ़ते ही जा रहा है, इसी कड़ी में भारत में भी ओमिक्रॉन के मामले सामने आ रहे हैं. बेंगलुरु महानगरपालिका के अधिकारी ने बताया कि यह सच है कि डॉक्टर जो ओमिक्रॉन से संक्रमित था, वह फिर से कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जबकि, उसकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री भी नहीं है.
बीते दिनों गुजराती मूल का दक्षिण अफ़्रीकी नागरिक ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उसे क्वारंटाइन किया गया था. लेकिन, कुछ दिन बाद वह शख्स बिना किसी जानकारी के दुबई फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने क्वारंटाइन नियम तोड़ने पर दक्षिण अफ़्रीकी नागरिक के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही, पुलिस ने उस होटल के स्टाफ के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, जिस होटल में दक्षिण अफ़्रीकी नागरिक ठहरा था. पुलिस के मुताबिक, इन लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हॉन्ग कॉन्ग की “इमर्जिंग इंफेक्शियस” नामक पत्रिका की स्टडी में यह पाया गया कि हॉन्ग कॉन्ग के क्वारंटीन होटल में ओमिक्रॉन हवा से फैलता हुआ पाया गया. हॉन्ग कॉन्ग क्वारंटीन होटल में दो यात्रियों से हवा के जरिए ओमिक्रॉन वैरिएंट पूरे अस्पताल में फ़ैल गया. ये दोनों यात्री अपने कमरे में ही ठहरे हुए थे, न ये कमरे से बाहर निकले, न कोई और इनसे मिलने आया. यहाँ तक कि इनका खाना-पीना भी दरवाजे पर ही रखा जाता था. इन सबके बावजूद ये संक्रमित हो गए और इनसे होटल के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण फैल गया. यही वजह है कि इस वैरिएंट के एयरबॉर्न होने की आशंका जताई जा रही है.
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…