नई दिल्ली. आज 20 दिसंबर को हफ्ते का पहला कारोबारी भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट लेकर आया है। आज कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की गिरावट नजर आयी. देखते ही देखते दोनों अहम इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा नीचे गिर गए। भारतीय शेयर बाजार के खुलने से पहले वैश्विक बाजारों में भी गिरावट का ही रुझान रहा।
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में आई तबाही ने निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये स्वाहा कर दिए हैं. सोमवार के शुरुआती कारोबार में हुए नुकसान में अगर शुक्रवार की गिरावट का घाटा जोड़ दें तो समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दो दिन में निवेशकों की 11 लाख 23 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रकम डूब गई । गौरतलब है कि आज की भारी गिरावट से पहले, पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी सेंसेक्स में 889.40 अंक यानी करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।
यानी बाजार में उथल-पुथल का संकेत देने वाला सूचकांक (India VIX) आज करीब 12 फीसदी ऊपर है। जो इस बात की गवाही दे रहा है कि भारतीय शेयर बाजार आज मंदड़ियों की गिरफ्त में हैं। दलाल स्ट्रीट पर कोहराम जारी है।
बोनांजा पोर्टफोलियो के हेड ऑफ रिसर्च विशाल वाघ के मुताबिक मौजूदा गिरावट के बीच निफ्टी का लॉन्ग टर्म सपोर्ट (Long Term Support) 15500-15600 के बीच नज़र आ रहा है. इंडेक्स दिसंबर के महीने में ही इस लेवल तक जा सकता है या नहीं ये कहना फिलहाल मुश्किल है. लेकिन एक बार ये लेवल टूट गया तो और भी ज्यादा लंबी अवधि का ट्रेंड (longer-term trend) भी बदल सकता है. मिड टर्म और शॉर्ट टर्म ट्रेंड तो पहले से ही गिरावट का चल रहा है. नीचे की तरफ 15,854 और ऊपर की तरफ 17,639 के लेवल पर नज़र रखने की जरूरत है.
एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 1.73 फीसदी, इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.67 फीसदी शंघाई कंपोजिट में 0.56 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 0.81 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.27 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.87 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.58 फीसदी की गिरावट है.
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो 17 दिसंबर को नास्डाक 0.07 फीसदी यानी 10.76 अंकों की गिरावट के साथ 15169.68 पर बंद हुआ. यूरोपियन मार्केट्स में 17 दिसंबर के कारोबारी दिन मिला-जुला रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.13 फीसदी की तेजी रही जबकि जर्मनी के डीएएक्स में 0.67 फीसदी और फ्रांस के सीएसी में 1.12 फीसदी की तेजी रही.
वैश्विक स्तर पर गिरावट के रूझानों के बीच पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 17 दिसंबर को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स व निफ्टी 1 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और बैंकिंग व रियल्टी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव बढ़ा. सेंसेक्स पर महज चार और निफ्टी 50 पर पांच शेयर ही बढ़त के साथ बंद हुए। इन सबके चलते सेंसेक्स शुक्रवार को889.40 अंकों की फिसलन के साथ 57,011.74 और निफ्टी 263.20 अंकों की गिरावट के साथ 16,985.20 पर बंद हुआ। एक कारोबारी दिन पहले इंफोसिस जैसे आईटी शेयरों में शानदार खरीदारी रही लेकिन यह मार्केट की गिरावट को नहीं थाम सका।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…