Delhi metro new guideline नई दिल्ली. Delhi metro new guideline देशभर में लगातार बढ़ रह कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलो को देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है. अब इस सिलसिले में दिल्ली मेट्रो ने वीकेंड कर्फ्यू के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. दिल्ली में 8 और 9 […]
नई दिल्ली. Delhi metro new guideline देशभर में लगातार बढ़ रह कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलो को देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है. अब इस सिलसिले में दिल्ली मेट्रो ने वीकेंड कर्फ्यू के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. दिल्ली में 8 और 9 जनवरी को वीकनेड कर्फ्यू होगा, इसे लॉकडाउन नहीं कह सकते लेकिन इस दौरान पाबंदिया सख्त रहेंगी। दिल्ली मेट्रो ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू के लिए ट्रेनों के संचालन में फेरबदल किया गया है.
नए नियम के तहत हर शनिवार और रविवार को दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन और ब्लू लाइन पर ट्रेन देरी से चलेंगी। डीएमआरसी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर ट्रेन 15 मिनट के अंतर पर फेरे लेंगी। येलो लाइन दिल्ली के एक हिस्से को दूसरे हिस्से से जोड़ती है. अनुज दयाल ने कहा कि वीकेंड पर केवल वहीँ लोगो दिल्ली मेट्रो की सेवा लें जो आवश्यक सेवा से जुड़े हुए है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि ब्लू लाइन पर भी ट्रेन 15 मिनट के अंतराल पर फेरे लेंगी। बता दें अन्य बचे हुए सभी लाइन्स पर ट्रेनों का अंतराल 15 से 20 मिनट तक बढ़ सकता है. इसलिए यदि आप वीकेंड पर मेट्रो से ट्रेवल करने की सोच रहे है तो अपने रोज के समय में आधा घंटा एक्स्ट्रा जोड़ के घर से निकले।
येलो लाइन- हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली
ब्लू लाइन- द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी या वैशाली