नई दिल्ली. देश में एक बार फिर कोरोना से दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो, पिछले 24 घंटे में देश में 1946 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं, हाल ही में महाराष्ट्र में कोरोना के नए XBB वैरिएंट के 18 मामले सामने आये, जिसे बाद बीएमसी ने त्योहारी सीज़न के मद्देनजर एडवाइज़री की है.
वहीं, ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BF.7 और BA.5.1.7 ने भी भारत में एंट्री ली है जिसके बारे में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने जानकारी दी है, इसी बीच दिल्ली एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट के खिलाफ चेतावनी दी है.
दिल्ली एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया नेकोरोना के नए वेरिएंट के संबंध में कहा, “नए वैरिएंट की प्रकृति म्यूटेट होने वाली है, ये बहुत तेज़ी से फ़ैल सकता है ऐसे में ओमिक्रॉन वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए सावधानी बरतने की ज़रूरत है. हालांकि पहले कोई वैक्सीन नहीं थी लेकिन अब ज्यादातर लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है इसलिए लोगों ने वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी पैदा कर ली है.”
रणदीप गुलेरिया ने आगे कहा, “त्योहारी मौसम में कोरोना के इस वेरिएंट से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाना चाहिए, मास्क से बुजुर्गों और किसी बीमारी के जोखिम वाले लोगों को मदद मिलेगा. वहीं, अगर आप बाहर जा रहे हैं और खासकर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जा रहे हैं तो आपको मास्क ज़रूर लगाना चाहिए. वहीं जिन लोगों को किसी बीमारी का खतरा है उन्हें और बुजुर्ग लोगों को बाहर जाने से बचना चाहिए क्योंकि भीड़-भाड़ वाली जगाओं पर संक्रमण फैलने का खतरा रहता है.
इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं
PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…