चीन में कोरोना के बढ़ने की वजह बना Omicron BF.7, जानें कितना घातक

नई दिल्ली. चीन में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में भी सरकार सतर्क हो गई है. चीन में कोविड के मामले बढ़ने का एक और कारण है और वो कारण है कोरोना का नया वैरिएंट. इस वैरिएंट का नाम है Omicron BF.7 है और […]

Advertisement
चीन में कोरोना के बढ़ने की वजह बना Omicron BF.7, जानें कितना घातक

Aanchal Pandey

  • December 21, 2022 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. चीन में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में भी सरकार सतर्क हो गई है. चीन में कोविड के मामले बढ़ने का एक और कारण है और वो कारण है कोरोना का नया वैरिएंट. इस वैरिएंट का नाम है Omicron BF.7 है और ख़ास बात ये है कि ये Omicron वैरिएंट के परिवार का ही हिस्सा है. यानी पिछले साल जो Omicron वैरिएंट मिला था, इस वैरिएंट का जन्म उसी के Mutation से हुआ है और बड़ी बात ये है कि ये पुराने वैरिएंट से बहुत ज्यादा खतरनाक है.

इतना खतरनाक है ये वेरिएंट

चीन में जिस तरह इस वेरिएंट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं उससे ये बात तो साफ है कि यह वेरिएंट बहुत तेज़ी से फैलता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, BF.7 ओमिक्रॉन वेरिएंट ट्रांसमिट करने में बहुत तेज़ है और इसका इन्क्यूबेशन पीरियड बहुत कम है, और साथ ही यह लोगों को आसानी से संक्रमित करता है. जो लोग टीका लगवा चुके हैं वो लोग भी इससे संक्रमित हो सकते हैं, इस संबंध में वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय में चिकित्सा सूक्ष्म जीव विज्ञान के वरिष्ठ लेक्चरर मनाल मोहम्मद का कहना है कि BF.7 से संक्रमित एक व्यक्ति 10 से 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है, बाकी ओमिक्रोन वेरिएंट से सिर्फ 5 लोगों में ही संक्रमण फैलता था, जब से कोरोना काल की शुरुआत हुई है तब से अब तक कोरोना के कई सारे वेरिएंट्स आए हैं जिनमें ओमीक्रोन सबसे प्रमुख रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, BF.7 वेरिएंट ज्यादातर ऊपरी रेस्पिरेट्री ट्रैक (सांस लेने वाली नली) को प्रभावित करता है और कमजोर इम्यूनिटी यानी कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए यह घातक साबित हो सकता है.

 

Wasim Akram: पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का बड़ा खुलासा-‘ इस क्रिकेटर ने मुझसे मालिश करवाई

Coronavirus: चीन में बढ़ते कोरोना के बीच भारत सरकार सतर्क, आज स्वास्थ्य मंत्री की हाई लेवल मीटिंग

Advertisement