Omicron-9-news-cases नई दिल्ली. Omicron-9-news-cases कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देशभर में अपने पैर पसारने लगा है. भारत में ओमिक्रॉन संक्रमण अबतक 15 राज्यों तक पहुंच गया है और धीरे-धीरे विकराल रूप लेने लगा है. कोरोना के इस नए वैरिएंट से सभी राज्य अलर्ट मोड में आ गए है और एतियात बरतने के लिए तमाम तैयारियां कर […]
नई दिल्ली. Omicron-9-news-cases कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देशभर में अपने पैर पसारने लगा है. भारत में ओमिक्रॉन संक्रमण अबतक 15 राज्यों तक पहुंच गया है और धीरे-धीरे विकराल रूप लेने लगा है. कोरोना के इस नए वैरिएंट से सभी राज्य अलर्ट मोड में आ गए है और एतियात बरतने के लिए तमाम तैयारियां कर रहे है. इस बीच केरल में ओमिक्रॉन के 09 नए केस दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद प्रदेश के संक्रमितों का कुल अकड़ा 24 हो गया हैं.
9 more #Omicron cases reported in Kerala; 6 persons who reached Ernakulam and 3 who reached Thiruvananthapuram were found infected with the variant. The total number of omicron cases in the state stands at 24: Kerala Health Minister Veena George
(File photo) pic.twitter.com/Udo1ScdPDL
— ANI (@ANI) December 22, 2021
भारत में ओमिक्रॉन के मामलें बीते 5 दिन में 100 से 200 पार हो गए हैं. केरल की स्वास्थ मंत्री ने बताया कि केरल के एर्नाकुलम पहुंचे 6 और त्रिवंतपुरम पहुंचे 3 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी बाहर से देश में लौटे थे और शुरुआती जांच के दौरान सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उनके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था.
वहीँ दूसरी ओर इस वक़्त देश में ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा मामलें महाराष्ट्र में है. यहां संक्रमितों का आकड़ा 65 पहुंच गया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर राजधानी दिल्ली है, जहां पर कोरोना के नए वैरिएंट से कुल 547 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
राज्य ओमीक्रोन केस
महाराष्ट्र 65
राजस्थान 18
दिल्ली 57
गुजरात 14
केरल 24
कर्नाटक 19
तेलंगाना 24
जम्मू कश्मीर 3
लदाख 1
आंध्र प्रदेश 1
चंडीगढ़ 1
पश्चिम बंगाल 1
तमिलनाडु 1
ओडिशा 2
उत्तर प्रदेश 2