• होम
  • देश-प्रदेश
  • CM की कुर्सी मिलते ही फारूक के खिलाफ हुए उमर! इन दो बयानों से मिले बाप-बेटे में झगड़े का संकेत

CM की कुर्सी मिलते ही फारूक के खिलाफ हुए उमर! इन दो बयानों से मिले बाप-बेटे में झगड़े का संकेत

श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार को आतंकवादियों ने बड़ा हमला किया. इस हमले में 7 लोगों की जान चली गई. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. इस बीच सोशल मीडिया पर लोगों ने उमर अब्दुल्ला को उनके एक बयान को लेकर घेरना शुरू कर दिया है. […]

Omar Abdullah-Farooq Abdullah
inkhbar News
  • October 21, 2024 9:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार को आतंकवादियों ने बड़ा हमला किया. इस हमले में 7 लोगों की जान चली गई. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. इस बीच सोशल मीडिया पर लोगों ने उमर अब्दुल्ला को उनके एक बयान को लेकर घेरना शुरू कर दिया है.

इस बयान पर घिरे उमर अब्दुल्ला

दरअसल, गांदरबल में प्रवासी मजदूरों पर हुए हमले की निंदा करते हुए सीएम उमर अब्दुल्ला ने इसे उग्रवादी हमला बताया है. इसी बात को लेकर लोगों ने उमर की आलोचना करना शुरू कर दिया है. वहीं, उमर के पिता फारूक अब्दुल्ला ने इसे आतंकी हमला बताया है और इसके पीछे पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है.

बता दें कि उमर और फारूक के अलग-अलग बयान को लेकर लोगों ने नई चर्चा शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि क्या पिता-पुत्र अब पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर एक सोच नहीं रखते हैं.

फारूक ने पाकिस्तान को लताड़ा

वहीं, फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा है कि अगर आप (पाकिस्तान) हमारे निर्दोष लोगों की हत्याएं करते रहते हैं और फिर बातचीत करने के लिए कहते हैं तो ये कैसे होगा. जब तक पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर में आम लोगों की हत्याएं करना नहीं बंद करता है, तब तक नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच कोई भी बातचीत नहीं हो सकती है.

यह भी पढ़ें-

खालिस्तानी या आतंकी … दिल्ली बम धमाके के पीछे किसका हाथ,पाकिस्तानी सोशल मीडिया पोस्ट से बड़ा खुलासा