श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तवांग झड़प मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह अफ़सोस की बात है कि हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध नहीं रख सकते। पाकिस्तान के साथ हमारे रिश्ते कैसे है इस बारे में तो सभी को खबर है लेकिन चीन के साथ भी हम अच्छे रिश्ते कायम करने में नाक़ामयाब साबित होते रहे. इस दौरान उमर अब्दुल्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के एक बयान का भी ज़िक्र किया।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पूर्व पीएम दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं। हम अपने पड़ोसियों को नहीं बदल सकते, लेकिन हम उनके साथ बेहतर रिश्ते बना सकते हैं। हमारे साथ अच्छे रिश्ते बनाना और इस सीमा गतिरोध को रोकना भी चीन की ही जिम्मेदारी है।
तवांग मुद्दे पर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को बताया कि चीनी पीएलए तवांग में यांग्त्से पर LAC सेक्टर पर आक्रमण करके स्थिति को बदलने की कोशिश कर रही है।हमारे जवानों ने इसका डटकर मुकाबला किया। हमारे बहादुर जवानों ने चीनी सेना को आक्रमण करने से रोक दिया और उन्हें उनकी ही पोस्ट पर वापस भेजने की पुरजोर कोशिश की.
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि इस आमने-सामने की लड़ाई में दोनों पक्षों के कुछ सैनिक घायल हुए हैं. मैं इस सदन को बताना चाहता हूं कि हमारा कोई भी जवान शहीद या गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के मुद्दे पर पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा में जारी बयान में कहा.
आपको बता दें कि नौ दिसंबर को तवांग सेक्टर में Line of Actual Control (LAC) के पास भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. इसमें दोनों पक्षों के कुछ सैनिकों को हल्की चोटें आई हैं। कुछ ही देर में दोनों पक्ष अपने-अपने स्थान पर लौट गए। दोनों देशों के एरिया कमांडरों ने फ्लैगमीटिंग की और सीमा पर शांति व्यवस्था कायम करने पर चर्चा की।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…