नई दिल्ली. Omar Abdullah On Pm Narendra Modi: पीएम मोदी ने बुधवार को गुजरात के सूरत में न्यू इंडिया यूथ कॉन्क्लेव में युवाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले भी देश में बलात्कार होते थे, ये शर्मनाक है कि आज भी हम इन मामलों के बारे में सुनते हैं. अब दोषियों को 3 दिन, 7 दिन, 11 दिन और एक महीने के अंदर फांसी दी जाती है. बेटियों को न्याय दिलाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. पीएम मोदी के इस बयान पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने हमला बोला है.
उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के दिए इस बयान को रिट्वीट करते हुए भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को टैग किया है और निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि मुझे आशा है कि पीएमओ से कोई व्यक्ति उन बलात्कार के मामलों का विवरण पेश कर सकता है जो हमारी अदालतों में दायर किए गए थे जो 30 दिनों के अंदर पूरे हो गए. ऐसा हो ही नहीं सकता की कोई भी मामला इतनी जल्दी सुलझा लिया जाए. उन्होने इसके बाद एक ओर ट्वीट किया और लिखा कि बलात्कारियों को उनके अपराधों के लिए फांसी दिए जाने पर मैं भी झूठ नहीं बोल रहा हूं. शायद पीएम नरेंद्र मोदी को अब यह पता लगाना चाहिए कि 2012 में हुए बलात्कार और हत्या के दोषी कहां हैं.
इससे पहले भी उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा था. अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि बाकी राष्ट्र अत्यधिक ओडोमॉस-ओवरडोज (ऑफ) ओनली मोदी ओनली शाह से पीड़ित है.
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…