Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘सफेद टी-शर्ट भले पहनी, लेकिन तपस्वी नहीं’, भारत जोड़ो यात्रा पर बोले उमर अब्दुल्ला

‘सफेद टी-शर्ट भले पहनी, लेकिन तपस्वी नहीं’, भारत जोड़ो यात्रा पर बोले उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली: राहुल गाँधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कल यानी 30 जनवरी को पूरी हो गई है. इस यात्रा को कई दिग्गज कलाकारों समेत राजनीति के चेहरों का समर्थन भी मिला. कई ऐसी भी पार्टियां सामने आईं जिनकी और कांग्रेस की विचारधारा एक-दूसरे से अलग हैं. विचारधारा अलग होने के बाद […]

Advertisement
‘सफेद टी-शर्ट भले पहनी, लेकिन तपस्वी नहीं’, भारत जोड़ो यात्रा पर बोले उमर अब्दुल्ला
  • January 31, 2023 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: राहुल गाँधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कल यानी 30 जनवरी को पूरी हो गई है. इस यात्रा को कई दिग्गज कलाकारों समेत राजनीति के चेहरों का समर्थन भी मिला. कई ऐसी भी पार्टियां सामने आईं जिनकी और कांग्रेस की विचारधारा एक-दूसरे से अलग हैं. विचारधारा अलग होने के बाद भी यह पार्टीयां यात्रा में कदम से कदम मिलाने पहुंची.

वैचारिक मतभेदों के बाद मिला साथ

इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी राहुल गाँधी के साथ पदयात्रा करते नज़र आए. इस दौरान उन्होंने राहुल गाँधी की ही तरह कड़ाके की ठंड में केवल टी-शर्ट में मार्च किया. इस दौरान दोनों नेताओं के तस्वीर भी सामने आई थी जिसमें दोनों सफ़ेद रंग की हाफ स्लीव टीशर्ट में नज़र आ रहे हैं. यह तस्वीर चर्चा का विषय रही. अब अपनी और राहुल गाँधी की इसी वायरल तस्वीर को लेकर उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है. हालांकि उन्होंने राहुल पर निशाना तो नहीं साधा है लेकिन इतना जरूर कहा है कि वह तपस्वी नहीं है.

तंज या बयान?

बता दें, ठंड में टीशर्ट पहनने पर राहुल गाँधी का कहना था कि वह तपस्वी हैं. अब उमर अब्दुल्ला ने भी इसी बात को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने टी-शर्ट जरूर पहनी थी लेकिन वह तपस्वी नहीं हैं. उनके शब्दों में, ‘यात्रा के दौरान मैंने सफेद टी-शर्ट पहनी थी लेकिन मैं कोई तपस्वी नहीं था.’ दरअसल उमर से सवाल पूछा गया था कि अलग विचारधारा होते हुए भी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया। इसी पर उनकी यह प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने आगे कहा कि, मैंने दाढ़ी बढ़ाई थी लेकिन यह किसी तरह का कोई राजनीतिक विरोध नहीं था.

मतभेदों से बड़ी यात्रा

उन्होंने आगे बताया कि भले ही उनकी पार्टी का कांग्रेस के साथ राजनीतिक मतभेद हैं लेकिन भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य इस बात से बड़ा था. उन्होंने दुःख भी जताया कि विपक्ष ने राहुल गाँधी का ज़्यादा साथ नहीं दिया. उनके अनुसार ‘कांग्रेस कभी भी विपक्ष का केंद्र होने का दावा नहीं कर सकती है. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने दावा किया कि जम्मू्-कश्मीर में बीजेपी चुनाव नहीं करवाना चाहती है. उन्होंने जाहिर किया कि वे जम्मू-कश्मीर में हिंदू सीएम के लिए तैयार हैं, उन्हें इससे कोई परहेज नहीं है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement