Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  •  ओमान के ग्रैंड मुफ्ती अहमद अल खलीली को मिल चुका है पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

 ओमान के ग्रैंड मुफ्ती अहमद अल खलीली को मिल चुका है पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

नई दिल्ली। ओमान के ग्रैंड मुफ्ती अहमद अल खलीली 79 साल के हैं और अक्सर इस्लामिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। उन्होंने अफगानिस्तान का शासन अपने हाथ में लेने पर तालिबान को बधाई दी और इसे जीत बताया। उन्होंने सरकार से ओमान में शराब पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है। ग्रैंड मुफ्ती […]

Advertisement
 ओमान के ग्रैंड मुफ्ती अहमद अल खलीली को मिल चुका है पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
  • June 6, 2022 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। ओमान के ग्रैंड मुफ्ती अहमद अल खलीली 79 साल के हैं और अक्सर इस्लामिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। उन्होंने अफगानिस्तान का शासन अपने हाथ में लेने पर तालिबान को बधाई दी और इसे जीत बताया। उन्होंने सरकार से ओमान में शराब पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है। ग्रैंड मुफ्ती को पाकिस्तान का समर्थक माना जाता है। उन्हें पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान भी मिल चुका है।

भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी के बारे में ओमान के ग्रैंड मुफ्ती ने कहा कि यह एक ऐसा मामला है जिसके खिलाफ सभी मुसलमानों को एक साथ उठाना चाहिए। अल खलीली के बयान के बाद अरब देशों में इसका विरोध हुआ था। इसके बाद बीजेपी ने सफाई दी और नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की।

बीजेपी प्रवक्ता के बयान से शुरू हुआ बवाल

ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब कुछ दिन पहले बीजेपी के प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने एक टीवी चैनल के पैनल में हिस्सा लिया था जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान जब नूपुर शर्मा ने बात की तो उन्होंने कुछ ऐसे कमेंट किए जहां से ये पूरा विवाद शुरू हुआ।

स्थिति को देखते हुए बीजेपी ने नूपुर शर्मा और दिल्ली मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह विवादित बयान नूपुर शर्मा ने कई दिन पहले दिया था, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों में इसे लेकर अरब देशों में जबरदस्त विरोध हो रहा है।

दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता के इस बयान के बाद अरब देशों में बीजेपी के खिलाफ एक ट्रेंड शुरू हो गया और भारतीय सामानों के बहिष्कार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी गई। ओमान के ग्रैंड मुफ्ती ने इस अभियान की शुरुआत की थी। ओमान के ग्रैंड मुफ्ती शेख अहमद बिन हमद अल खलीली अरब देशों में पहले थे जिन्होंने बीजेपी के खिलाफ ट्वीट करके इस अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने लिखा कि बीजेपी ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ गलत टिप्पणी की है।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement