नई दिल्ली: ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक (Oman Sultan in India) अपनी पहली राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। आज यानी 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ मुलाकात की। नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई। इनमें […]
नई दिल्ली: ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक (Oman Sultan in India) अपनी पहली राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। आज यानी 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ मुलाकात की। नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई। इनमें भारत-ओमान संयुक्त दृष्टिकोण, भविष्य के लिए साझेदारी समेत कई बड़े मुद्दे शामिल हैं।
संयुक्त प्रतिनिधिमंडल की इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हम एक नया भारत-ओमान संयुक्त दृष्टिकोण अपना रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संयुक्त दृष्टिकोण में दोनों देशों के बीच 10 अलग-अलग क्षेत्रों में काम को लेकर सहमति बनी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि संयुक्त दृष्टिकोण हमारी साझेदारी को एक नया और आधुनिक आकार देगा।
प्रधानमंत्री ने सीईपीए समझौते को लेकर कहा कि मुझे खुशी है कि सीईपीए समझौते पर चर्चा चल रही है और चर्चा के दो दौर पूरे हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों देशों (Oman Sultan in India) के बीच कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी है। पीएम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही इस समझौते पर हस्ताक्षर करने कर लेंगे। बता दें कि इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और विदेश सचिव विनय क्वात्रा भी शामिल हुए। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुल्तान हैथम बिन तारिक के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई।
यह भी पढ़ें: Maharashtra Priya Singh Case: मेरे प्रेमी ने मुझे जान से मारने की कोशिश की, प्रिया सिंह ने सुनाई आपबीती