Lok Sabha Speaker: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा, जो कि 8 दिनों तक चलेगा। वहीं सत्र के तीसरे दिन यानी 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है। 18 वीं लोकसभा का स्पीकर कौन होगा इसे लेकर मंथन जारी है। कहा जा रहा है कि इस बार का लोकसभा […]
Lok Sabha Speaker: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा, जो कि 8 दिनों तक चलेगा। वहीं सत्र के तीसरे दिन यानी 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है। 18 वीं लोकसभा का स्पीकर कौन होगा इसे लेकर मंथन जारी है। कहा जा रहा है कि इस बार का लोकसभा स्पीकर का चुनाव दिलचस्प हो सकता है क्योंकि इंडिया अलायंस की तरह से भी उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं।अगर ऐसा होता है तो आजाद भारत में ऐसा पहली बार होगा क्योंकि अब तक सर्वसम्मति से लोकसभा का अध्यक्ष चुना जाता था।
इधर सोमवार देर रात में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, किरण रिजिजू और प्रह्लाद जोशी पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। कहा जा रहा है कि इस दौरान लोकसभा स्पीकर पद को लेकर सभी के बीच चर्चा हुई। ओम बिरला से मुलाकात के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या भाजपा फिर से उन्हें स्पीकर बनाएगी। सूत्रों की माने तो कोटा सांसद ओम बिरला का नाम लोकसभा अध्यक्ष के लिए सबसे आगे चल रहा है।
2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA ने लगातार तीसरी बार बहुमत हासिल किया है। NDA को 2024 लोकसभा चुनाव में 292 सीटें मिली हैं हालांकि भाजपा अकेले बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाई और 240 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। वहीं विपक्षी दलों के INDIA अलायंस ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है। जिसमें कांग्रेस पार्टी को सबसे अधिक 99 और समाजवादी पार्टी को 37 सीटें मिली है।