नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं. बुधवार को हुए स्पीकर चुनाव में ओम बिड़ला ने बतौर एनडीए उम्मीदवार जीत हासिल की है. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ध्वनि मत के जरिए उन्हें विजयी घोषित किया है. ओम बिड़ला ने की जाखड़ की […]
नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं. बुधवार को हुए स्पीकर चुनाव में ओम बिड़ला ने बतौर एनडीए उम्मीदवार जीत हासिल की है. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ध्वनि मत के जरिए उन्हें विजयी घोषित किया है.
ओम बिड़ला ने दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनते ही कांग्रेस नेता बलराम जाखड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. गौरतलब है कि बलराम जाखड़ 1980 से 1985 और फिर 1985 से 1989 तक लगातार दो बार लोकसभा के स्पीकर रहे थे. जाखड़ ने अपना दोनों कार्यकाल पूरा किया था. इनके अलावा पीए संगमा और जीएमसी बालयोगी दो बार लोकसभा अध्यक्ष तो बने, लेकिन वे 5-5 साल का कार्यकाल नहीं पूरा कर पाए थे.
गौरतलब है कि ओम बिड़ला ने 2019 से 2024 के अपने कार्यकाल में बतौर लोकसभा स्पीकर कई सख्त फैसले लिए थे. उन्होंने सदन की कार्रवाई बाधित करने के आरोप में बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया था.
विपक्ष के नेता बने राहुल गांधी काफी दिनों बाद कुर्ते में दिखे, संसद में PM मोदी संग की कदमताल