नई दिल्ली: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच उन्होंने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. शंकराचार्य ने कहा है कि पीएम मोदी के हाथों से गलत काम करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी प्रधानमंत्री से कोई पुरानी रंजिश नहीं है. मैं उनका सबसे बड़ा हितौषी हूं और मुझे उनकी चिंता है.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने आगे कहा कि हमारे पास कोई भी आता है तो हम उनका स्वागत करते हैं. आशीर्वाद देना हमारा दायित्व है. मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और उनसे हमारी कोई रंजिश नहीं है. हमारे अलावा उनका सबसे बड़ा हितैषी कोई नहीं है. जनता उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखती हैं लेकिन जब उनका शरीर छूटेगा और यमराज सामने खड़ा रहेगा तो वो क्या कहेंगे. पीएम के हाथों कई पाप करवाएं जा रहे हैं. वो मूर्तियां तोड़ रहे हैं, धर्म के विरुद्ध काम कर रहे हैं. हमें उनकी लोक-परलोक की चिंता है.
शंकराचार्य ने कहा कि हमारे मन में पीएम को लेकर कोई मैल नहीं है. उनके लिए अच्छा सोचते है हम, इसलिए ये सब कह रहे हैं. आजकल हमारी सुनता कौन है? लोगों को लगता है कि मोदी को हमने दुश्मन मान लिया है. जब वो मेरे से आशीर्वाद लेने आये तो हमें लगा कि उनके मन की कड़वाहट दूर हो गई होगी. आशीर्वाद के रूप में मैंने उन्हें अपनी माला दी. पहनी हुई माला शिष्य को पहनाई जाती है. हम तो यही चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी अपने हाथों से कोई गलत काम न करें.
केदारनाथ से 228 KG सोना गायब हुआ साबित करें… शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को मिला ओपन चैलेंज
नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान,…
ढाई साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहने के बाद देवेंद्र फडणवीस की राष्ट्रीय…
आईपीएल इतिहास का सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए भी टीमों ने खजाना खोला।किंग…
बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए का जबरदस्त प्रदर्शन रहा. चारों…
सुपर फूड्स के बारे में जिनका सेवन करके आप कैंसर जैसे खतरे को कम कर…
इस फिल्म के दौरान, अभिषेक ने अपनी बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ…