Old Rajendra Nagar accident: दृष्टि IAS ने मृत छात्रों के परिवारों के लिए किया मुआवजे का ऐलान, विकास दिव्यकृति ने क्या कहा? Old Rajendra Nagar accident: Drishti IAS announced compensation for the families of dead students, what did Vikas Divyakriti say
New Delhi : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे के बाद से कोचिंग संस्थान निशाने पर आ गए है. इस हादसे पर दृष्टि आईएएस के प्रमुख विकास दिव्यकृति ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने इस हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है
विकास दिव्यकृति ने कहा कि हम इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं. हम जानते हैं कि कोई भी मुआवजा बच्चों के न रहने की कमी को दूर नहीं कर सकता है .फिर भी इस दुख की घड़ी में अपनी तरफ से एक विनम्र प्रयास हैं
वहीं श्रीराम आईएएस ने भी ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में मारे गए छात्रों के पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपये की मुआवजा देने का ऐलान किया है.श्री राम आईएएस ने अपने बयान में कहा है कि हम सपोर्ट के तौर पर परिवारों को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देना चाहते हैं.हमें उम्मीद है कि इस कठिन दौर में इससे उन्हें कुछ राहत और सहायता मिलेगी.
इसके अलावा यूपीएससी कोचिंग सेंटर नेक्स्ट आईएएस ने भी मारे गए छात्रों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है। नेक्स्ट कोचिंग सेंटर ने मौजूदा सत्र के लिए राव आईएएस में रजिस्टर्ड छात्रों के बाकी सिलेबस के लिए मुफ्त में शिक्षा का ऑफर भी दिया है।
ये भी पढ़े :पाकिस्तान में हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश, घर, सरकारी अस्पताल और सड़के हुई जलमग्न