Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बहाल होगी ओल्ड पेंशन! पीएम मोदी आज करेंगे पदाधिकारियों संग बड़ी बैठक

बहाल होगी ओल्ड पेंशन! पीएम मोदी आज करेंगे पदाधिकारियों संग बड़ी बैठक

बहाल होगी ओल्ड पेंशन! पीएम मोदी आज करेंगे पदाधिकारियों संग बड़ी बैठक Old pension will be restored! PM Modi will hold a big meeting with officials today

Advertisement
  • August 24, 2024 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: पुरानी पेंशन को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज (24 अगस्त) नेशनल काउंसिल ऑफ स्टाफ पक्ष के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इसमें लंबे समय से बहाली की मांग और कई सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों के मुद्दों पर चर्चा होगी.

पुरानी पेंशन बहाली की मांग

इस संबंध में भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी (प्रवीण जारगर) ने परिषद सचिव (शिव गोपाल मिश्रा) को पत्र लिखा है कि परिषद के सभी अधिकारी बैठक में उपस्थित रहें, ताकि उनसे जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जा सके. BJP के सत्ता में आने के बाद कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री की यह पहली बैठक होगी. कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार पुरानी पेंशन समेत अन्य मुद्दों पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है, जिससे पहले यह बैठक बुलाई गई है. कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं.

कई मुद्दों पर बड़ा फैसला

कर्मचारी संघ भी पब्लिक इंटरप्राइजेज के निजीकरण का विरोध करते रहे हैं. रेलवे समेत कई सरकारी विभागों में कई पद खाली हैं, जिन्हें भरने की कर्मचारी लंबे समय से मांग कर रहे हैं. ऐसे में सीधे PM से होने वाली यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है. इसमें पुरानी पेंशन को लेकर भी कुछ अहम फैसला लिया जा सकता है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेंशन में सुधार की भी बात कही थी. यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Also read…

न सोच बदली- न लोग, हर दिन 86 से ज्यादा रेप, जानें कौन सा राज्य है सबसे असुरक्षित

दिल्ली में टूटा लगातार बारिश के 10 साल का रिकॉर्ड, कोलकाता घटना में कैसे बुना गया साजिश का जाल?

Advertisement