नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कल शुक्रवार को विदेश मंत्रालय में दोपहर के लंच की मेजबानी की. वहीं प्रधानमंत्री मोदी 21 से लेकर 24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं. स्टेट डिनर के बाद कल शुक्रवार को होने वाले इस शानदार लंच में भी प्रधानमंत्री मोदी के शाकाहारी होने का खास खयाल रखा गया है. इसके अलावा इस मेन्यू में सभी भारतीय क्लासिक व्यंजन थे, जिसमें भिंडी से लेकर आम का हलवा तक काफी चीजें मौजूद थीं.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को स्टेट डिनर में शामिल हुए थे. जिसके बाद उससे अगले दिन यानी कल शुक्रवार (23 जून) को पीएम मोदी ने कमला हैरिस और एंटनी ब्लिंकन के साथ दोपहर का लंच किया. इतना ही नहीं इस लंच में प्रधानमंत्री मोदी के शाकाहारी होने का खास खयाल रखा गया.
बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग के इस खास खाने के मेन्यू में मोटे दाल-अनाज की खिचड़ी, समोसा, दही के साथ भिंडी की सब्जी, रबड़ी, आम का हलवे के साथ ही पीएम को गुजरात की स्पेशल मसाला चाय भी परोसी गई. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की तरफ से आयोजित इस खास लंच के मेन्यू में सभी क्लासिक भारतीय व्यंजन थे, जिन्हें भारतीय मूल के शेफ मेहरवान ईरानी द्वारा बनवाया गया था.
इस लंच के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस भव्य स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. भारत-अमेरिका संबंधों की मधुर धुन हमारे लोगों के बीच संबंधों से बनी है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के भारत से संबंध का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि सबसे पहले तो मैं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का इस भव्य स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. इस दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप दोनों ने जो गर्मजोशी भरे शब्द कहे उसके लिए भी हृदय से आपका आभार व्यक्त करता हूं. आज एक बार फिर से स्टेट डिपार्टमेंट में आप सभी के बीच उपस्थित होना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है.
Opposition Meeting: भाजपा और बीजेपी हिंदुस्तान की नींव पर हमला…- प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…