OJEE Mock Seat Allotment 2019 Result: जेईई काउंसिल ऑफ ओडिशा आज यानी 28 जून 2019 को ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मॉक सीट अलॉटमेंट 2019 रिजल्ट जारी करेगा. परीक्षा दे चुके उम्मीदवार ओजेईई की आधिकारिक वेबसाइट www.ojee.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. जेईई काउंसिल ऑफ ओडिशा की तरफ से ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम(OJEE) 2019 ऑफलाइन एग्जाम 12 मई 2019 को आयोजित कराए गए थे. आनलाइन एंट्रेंस टेस्ट 8 जून और 9 जून को हुए थे.
नई दिल्ली. OJEE Mock Seat Allotment 2019 Result: ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम(OJEE) मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2019 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल जेईई काउंसिल ऑफ ओडिशा आज यानी 28 जून 2019 को ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मॉक सीट अलॉटमेंट 2019 रिज्लट जारी करेगा. ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम 2019 में भाग लेने वाले उम्मीदवार और परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ओजेईई की आधिकारिक वेबसाइट www.ojee.nic.in पर जाकर मॉक सीट अलॉटमेंट रिज्लट देख सकते हैं.
बता दें कि OJEE 2019 मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट फाइनल रिजल्ट नहीं है. मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार आनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान भरे गए विकल्पों के आधार पर अपनी अस्थायी सीट की अलॉटमेंट स्थिति को देख सकेंगे. मॉक सीट अलॉटमेंट 2019 रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों को पहले से चयनित अपनी प्राथमिकताओं की जांच करने और उन्हें बदलने का मौका भी मिलेगा. अगर सीट अलॉटमेंट की वर्तमान स्थिति से खुश नहीं है. सीट अलॉटमेंट चेक करने की प्रक्रिया पूरी तरह फ्री है. उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
OJEE Mock Seat Allotment 2019 Result ऐसे करें चेक
जेईई काउंसिल ऑफ ओडिशा की तरफ से ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम(OJEE) 2019 ऑफलाइन एग्जाम 12 मई 2019 को आयोजित कराए गए थे. आनलाइन एंट्रेंस टेस्ट 8 जून और 9 जून को हुए थे. ओजेईई एग्जाम 2019 के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 20 मार्च 2019 को शुरू हुई थी, जबकि इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 अप्रैल 2019 को जारी किए गए थे. ओजेईई ऑफ लाइन एग्जाम ओडिशा के 20 शहरों में 53 परीक्षा केंद्रों पर कराए गए थे. यह एंट्रेंस एग्जाम 12 अलग-अलग कोर्सों में एडमिशन के लिए आयोजित कराए गए थे. इन कोर्सों की लिस्ट में एमबीए, एमसीए, बी फॉर्म, इंटीग्रेटेड एमबीए, लैटरल एंट्री एंड एमटेक के कोर्स शामिल है. OJEE 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते है.