ओहो ये क्या..! शिमला-मनाली में आया टूरिस्ट का सैलाब, बुरी तरह से हाईवे जाम

शिमला: नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी तादाद में पर्यटक हिमाचल प्रदेश पहुँचे हैं। आलम ऐसा है मानो बाढ़ आ गई हो। जी हाँ, शिमला और मनाली में हजारों सैलानी आ रहे हैं। मनाली में सड़क बुरी तरह जाम है। वहीं, शिमला का पहाड़ी इलाका भी लोगों से अटा पड़ा था। शिमला का […]

Advertisement
ओहो ये क्या..! शिमला-मनाली में आया टूरिस्ट का सैलाब, बुरी तरह से हाईवे जाम

Amisha Singh

  • December 31, 2022 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

शिमला: नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी तादाद में पर्यटक हिमाचल प्रदेश पहुँचे हैं। आलम ऐसा है मानो बाढ़ आ गई हो। जी हाँ, शिमला और मनाली में हजारों सैलानी आ रहे हैं। मनाली में सड़क बुरी तरह जाम है। वहीं, शिमला का पहाड़ी इलाका भी लोगों से अटा पड़ा था।

शिमला का हाल है बेहाल


दरअसल, पर्यटक नए साल और बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए पहाड़ों की ओर रुख करते हैं। शिमला के कुफरी और मनाली में शुक्रवार को बर्फबारी हुई। लोगों की बढ़ती तादाद को देख शिमला के रिज और माल रोड पर पुलिस का कड़ा पहरा है। शहर को 6 सेक्टरों में बांटा गया है। जानकारी के मुताबिक नए साल के जश्न के लिए पिछले पांच दिनों में करीब 80 हजार गाड़ियां शिमला पहुँची हैं. शिमला शहर में 250 से अधिक पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। साथ ही शिमला पुलिस ने कड़े इंतजाम भी किए हैं।

मनाली में भी भीड़ उमड़ी

मनाली में भी लोग लबालब भरे हैं. होटल पूरी तरह से भरे हुए हैं। 29 से 30 दिसंबर की सुबह तक अटल टनल से 11 हजार गाड़ियां गुज़री। हालांकि दोपहर बाद हुई बर्फबारी के कारण टनल और लाहौल में कई गाड़ियां फँसी हुई हैं. मनाली में पर्यटकों की आमद और यातायात को काबू करने के लिए लगभग 200 अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। लेकिन अब पर्यटकों की बढ़ती तादाद के चलते मनाली भी कम पड़ती जा रही है।

क्रिसमस पर ही होटल हो गए थे बुक

 

शिमला टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन ने बताया कि कि पर्यटक बर्फबारी की उम्मीद में शिमला आते हैं और इस साल 25 दिसंबर क्रिसमस पर शिमला के सभी होटल पूरी तरह से बुक हो गए थे. साथ ही नए साल का वीकेंड होने के कारण बड़ी संख्या में आने के कयास लगाए जा रहे हैं. 31 दिसंबर के लिए शुरुआती बुकिंग भी हो गई है.

 

हालांकि, उन्होंने एसोसिएशन का कहना है कि बिना रिजर्वेशन के शिमला आने वाले पर्यटक वाहनों को रोकने का जिला प्रशासन का फैसला गलत था। उन्होंने कहा कि कई पर्यटक बिना बुकिंग के शिमला आते हैं। ऐसे में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

Tags

Advertisement