श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में नए आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-मुस्लिम (TLM) का जन्म हुआ है. जम्मू-कश्मीर की काउंटर इंटेलिजेंस विंग (CIK) और राज्य पुलिस ने इस आतंकवादी संगठने के कई लोकेशन पर मंगलवार को छापेमारी की. जिसमें श्रीनगर, गांदरबल, बांदीपोरा, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा में शामिल है. लश्कर-ए-तैयबा का अलग ग्रुप जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि बैन […]
श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में नए आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-मुस्लिम (TLM) का जन्म हुआ है. जम्मू-कश्मीर की काउंटर इंटेलिजेंस विंग (CIK) और राज्य पुलिस ने इस आतंकवादी संगठने के कई लोकेशन पर मंगलवार को छापेमारी की. जिसमें श्रीनगर, गांदरबल, बांदीपोरा, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा में शामिल है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि बैन आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही एक अलग ग्रुप तहरीक-ए-मुस्लिम (TLM) है. जानकारी के मुताबिक TLM नए आतंकवादियों की भर्ती करने का एक मॉड्यूल है, जिसे पाकिस्तान से हैंडल किया जा रहा है. इसका हैंडलर बाबा हमास है.
बताया जा रहा है कि काउंटर इंटेलिजेंस विंग (CIK) और जम्मू-कश्मीर पुलिस का ऑपरेशन अभी जारी है. TLM के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने आना बाकी है. मालूम हो कि पिछले दिनों गांदरबल अटैक में एक डॉक्टर समेत 7 मजदूरों की मौत हो गई थी. हमले के एक चश्मदीद ने हमले को लेकर बताया कि दो आतंकवादी शॉल ओढ़कर आए और मेस में बैठे मजदूरों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी.
शाह ने पाकिस्तानियों को ललकारा कहा-आतंकवादियों को हमारी सेना कड़ा जवाब देगी