Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘हे, बालाजी भगवन! क्षमा करें’, तिरुपति प्रसाद विवाद के बाद प्रायश्चित करेंगे डिप्टी CM पवन कल्याण, 11 दिन तक रहेगा उपवास

‘हे, बालाजी भगवन! क्षमा करें’, तिरुपति प्रसाद विवाद के बाद प्रायश्चित करेंगे डिप्टी CM पवन कल्याण, 11 दिन तक रहेगा उपवास

नई दिल्लीः विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसादम में गोमांस, सुअर की चर्बी और मछली का तेल मिलाए जाने के खुलासे से पूरे देश में हंगामा मच गया है। तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद से आहत आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण आज से 11 दिन के अनशन पर रहेंगे। पवन कल्याण ने […]

Advertisement
Pawan Kalyan
  • September 22, 2024 9:01 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्लीः विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसादम में गोमांस, सुअर की चर्बी और मछली का तेल मिलाए जाने के खुलासे से पूरे देश में हंगामा मच गया है। तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद से आहत आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण आज से 11 दिन के अनशन पर रहेंगे। पवन कल्याण ने कहा कि वह रविवार सुबह नंबूर स्थित श्री दशावतार वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में दीक्षा लेंगे। 11 दिन बाद वह श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करेंगे। 11 दिन की प्रायश्चित दीक्षा यानी अनशन पर जाने से पहले पवन कल्याण ने एक संदेश भी लिखा।

एक्स पर किया पोस्ट

पवन कल्याण ने लिखा, “हे भगवान बालाजी! मुझे क्षमा करें भगवान। तिरुमाला लड्डू प्रसादम जिसे अत्यंत पवित्र माना जाता है… पिछले शासकों के अनियंत्रित व्यवहार के परिणामस्वरूप अपवित्र हो गया था। यह जानवरों की चर्बी के अवशेषों से दूषित हो गया था। ऐसे पाप क्रूर मानसिकता वाले लोग करते हैं। इस पाप को शुरू में न पहचान पाना हिंदू जाति पर एक कलंक है।

धर्म की पुनर्स्थापना हो

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि तिरुमाला जिसे वास्तविक वैकुंठ धाम माना जाता है, उसकी पवित्रता, शिक्षाओं और धार्मिक कर्तव्यों की निंदा करने वाले पिछले शासकों के व्यवहार से हिंदू धर्म का पालन करने वाले सभी लोग आहत हुए हैं। साथ ही इस बात से भी मन अत्यंत व्यथित है कि लड्डू प्रसाद बनाने में पशु अवशेष युक्त घी का उपयोग किया गया। अब समय आ गया है कि धर्म की पुनर्स्थापना की दिशा में कदम उठाए जाएं। धर्मो रक्षति रक्षितः।

ये भी पढ़ेः-तिरुपति बालाजी के लड्डू से पहले इस मंदिर के प्रसाद पर उठे थे सवाल

संजौली मस्जिद विवाद के बाद शिमला में पर्यटन प्रभावित, होटल बुकिंग में भारी गिरावट

Advertisement