Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Offline Aadhaar Card: बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए लगेगा ऑफलाइन आधार, ये है पूरा मामला

Offline Aadhaar Card: बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए लगेगा ऑफलाइन आधार, ये है पूरा मामला

Offline Aadhaar Card: बैंक अकाउंट में खाता खुलवाना बेहद आसान होने वाला है. अब जल्द ही बैंक खाता खुलावाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत नहीं पडे़गी. यह फैसला आम जनता को राहत पहुंचाने वाला है, इस फैसले को जल्द की अमल में लाया जा सकता है.

Advertisement
Offline Aadhaar Card
  • December 3, 2018 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोगों के लिए राहत की खबर है. अब आपको जल्द ही बैंक खाता खुलावाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद आधार की अनिवार्यता समाप्त करने के बाद केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) आधार के स्थान पर QR code पर आधारित ऑफलाइन आधार का इस्तेमाल जल्द शूरू किया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी इस बात को लेकर कंद्र सरकार और आरबीआई के बीच बातचीत चल रही है. इस बात पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा. अगर बस चीजें सही रहीं तो बैंक खाता खुलावने, पमेंट वॉलेट ऑफरेट करने और इंश्योरेंस कवर खरीदने के लिए बायोमेंट्रिक ईकेवाईसी के स्थान पर इस नए ऑफलाइन आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा.

एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑफलाइन आधार के तहत बायोमेट्रिक ईकेवाईसी की जगह क्यूआर code को स्कैन किया जाएगा. बता दें कि SC ने यह निर्णय सुनाया है कि प्राइवेट फर्म द्वारा आधार आधारित वेरिफिकेशन नहीं किया जा सकता है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा था कि बैंक खाता खोलने के लिए आधार अनिवार्य नहीं है. हालांकि किसी तरह के लाभ के कार्य के लिए यह आवश्यक है. बता दें कि RBI द्वारा ऑफलाइन आधार के उपयोग की सुविधा के लिए केंद्रीय बैंक को एक सर्कुलर लाने की आवश्यकता है. इसके लिए UIDAI के साथ दो-तीन राउंड बैठक आयोजित की गई है. 

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, एक बार फिर बढ़ेगी सैलेरी?

UPSSSC VDO Recruitment 2018: UPSSSC वीडीओ, ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2018 के परीक्षा तारीख घोषित @ upsssc.gov.in

Tags

Advertisement