राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल का पता बदलकर @OfficeofRG से @RahulGandhi हुआ

ट्विटर पर राहुल गांधी का सिर्फ पता ही बदला गया है. उनके अकाउंट से जुड़े सभी आंकड़े पहले की तरह ही है. यानी अगर आप ट्विटर पर @OfficeOfRG को फॉलो करते थे तो स्वतः ही @RahulGandhi को फॉलो कर रहे होंगे. राहुल गांधी

Advertisement
राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल का पता बदलकर @OfficeofRG से @RahulGandhi हुआ

Aanchal Pandey

  • March 17, 2018 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट का हैंडल और नाम -पता बदल दिया गया है. राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट का नाम Rahul Gandhi और ट्विटर हैंडल @RahulGandhi कर दिया गया है. पहले राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल @OfficeOfRG था. अब अगर आप ट्विटर पर @OfficeOfRG सर्च करेंगे तो ट्विटर की तरफ से संदेश दिखेगा कि ‘माफ कीजिए, यह पेज मौजूद नहीं है.’

राहुल गांधी ने 2015 में ट्विटर ज्वाइन किया था. उनके ट्विटर अकाउंट पर 61 लाख 90 हजार फॉलोअर्स हैं. वहीं राहुल गांधी खुद तेजस्वी यादव, अमिताभ बच्चन, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, प्रणब मुखर्जी समेत 94 लोगों को फॉलो करते हैं. इससे पहले अपने ट्विटर में @Office का यूज करने वाले राहुल गांधी पहले भारतीय नेता थे. राहुल गांधी के ट्विटर के पते को बदलने की अटकलें पहले से ही लगाई जा रहीं थी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले कुछ समय से ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं. राहुल गांधी लगातार ट्विटर के माध्यम से पीएम मोदी और बीजेपी पर हमले करते रहे हैं. पिछले दिनों कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए पीएम मोदी और भाजपा को जमकर घेरा था. राहुल गांधी का ट्विटर पर सिर्फ पता ही बदला है. उनके अकाउंट से जुड़े सभी आंकड़े पहले की तरह ही है. यानि अगर आप ट्विटर पर @OfficeOfRG को फॉलो करते थे तो स्वतः ही @RahulGandhi को फॉलो कर रहे होंगे.  

बता दें कि कांग्रेस का महाधिवेशन की औपचारिक रूप से जारी है. ये कार्यक्रम दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडिमय में आयोजित किया जा रहा जो 18 मार्च तक चलेगा. इस कार्यक्रम को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित कर रहे हैं. जिसके बाद इस महाधिवेशन में आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की दशा और दिशा तय की जाएगी.

कांग्रेस का महाधिवेशन आज से दिल्ली में जारी, राहुल गांधी के भाषण के साथ हुई शुरुआत

कांग्रेस का 3 दिवसीय अधिवेशन आज से दिल्ली में शुरू, राहुल गांधी कर सकते हैं अहम घोषणाएं

Tags

Advertisement