भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर में 3 ट्रेनें दर्दनाक हादसे का शिकार हो गईं, जिसमें लगभग 233 लोगों की मौत हो गई जबकि 900 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. इतना ही नहीं इस हादसे को लेकर पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है. इस हादसे की जानकारी ओडिशा के मुख्य सचिव पीके जेना ने दी है. वहीं अब इस दुर्घटना के बाद कई ट्रेनोंं को रद्द किया गया है तो कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है.
इस हादसे के बाद घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम भेजी गई हैं. जहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस दुर्घटना के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं, जबकि कइयों का रुट बदला गया है. राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने इस भयानक ट्रेन हादसे पर शोक जाहिर किया है. वहीं रेल मंत्रालय ने मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा है.
इतना ही नहीं इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को 10-10 लाख जबकि गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की गई है. इस हादसे के बाद 43 ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं और 38 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं.
– 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 02.06.2023 को शुरू
– 12863 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस यात्रा 02.06.2023 को प्रारंभ
– 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल यात्रा दिनांक 02.06.2023 को शुरू
– 12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 02.06.2023 से शुरू
– 02.06.2023 को शुरू होने वाली 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस यात्रा
– 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल यात्रा दिनांक 02.06.2023 से शुरू
– 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा 02.06.2023 को प्रारंभ
– 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को भुवनेश्वर से
– 03.06.2023 को हावड़ा से 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस
– 03.06.2023 को 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस पुरी से
– 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को हावड़ा से
– 12822 पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को पुरी से
– 12821 शालीमार0पुरी धौली एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को शालीमार से
– 03.06.2023 को बंगिरिपोसी से 12891 बंगिरिपोसी-पुरी एक्सप्रेस
– 02838 पुरी-संतरागाछी स्पेशल 03.06.2023 को पुरी से
– 12842 चेन्नई-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई से 03.06.2023 को
– 12509 SMVT बेंगलुरु-गुवाहाटी बैंगलोर से 02.06.2023 को
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…